उत्तर प्रदेश में इस समय महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि मेले में दुकान लगाने वाले कई दुकानदारों को नुकसान हुआ है क्योंकि उनकी बिक्री नहीं हुई।
अखिलेश यादव ने कहा कि इन दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाने के लिए सरकार को पैसे दिए थे, लेकिन जब उन्हें घाटा हो रहा है, तो सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें उनकी राशि वापस लौटाई जाए।
महाकुंभ मेले में कई दुकानदारों ने महंगी दुकानें किराए पर ली हैं, लेकिन उन्हें घाटा हो रहा है। ग्राहकों की आवाजाही बहुत कम है, जिससे बिक्री नहीं हो पा रही। एक व्यक्ति ने बताया कि रूट डाइवर्जन की वजह से लोग दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है।
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की अव्यवस्थाओं की वजह से मुख्य रास्ते बंद कर दिए गए या उनका रुख बदल दिया गया। ऐसे में ग्राहक दुकानों तक पहुंच ही नहीं पाए, जिससे व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ। समाजवादी पार्टी का कहना है कि इसके लिए पूरी तरह से उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार जिम्मेदार है। पार्टी ने सरकार से मांग की है कि व्यापारियों से लिया गया पैसा वापस किया जाए।
अखिलेश यादव ने दिया नया नारा
उप्र भाजपा सरकार की ये नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि वह मेले में घाटा खाकर बैठे दुकानदारों को वो राशि लौटा दे जिसको लेकर कारोबारियों को दुकानें आवंटित की गईं थीं। भाजपा सरकार की बदइंतज़ामी की वजह से जब मुख्य मार्ग बंद कर दिये गये या फिर रास्ते बदल दिये गये तो ग्राहक इन दुकानों तक… pic.twitter.com/1l79j3V6Ps
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 14, 2025
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार एक तरफ दावा कर रही है कि महाकुंभ से प्रयागराज और यूपी की अर्थव्यवस्था को अरबों रुपए का फायदा हुआ है, तो फिर मेले के दुकानदारों के कुछ लाख रुपये वापस क्यों नहीं कर सकती?
उन्होंने दुकानदारों की परेशानी को उठाते हुए एक नया नारा भी दिया। अब मेले के व्यापारी मिलकर सरकार से यही मांग कर रहे हैं: “हमारे पैसे लौटाओ, हमारा घाटा पूरा कराओ!” दुकानदारों के बीच ये भी चर्चा है कि अब उनका नया नारा होगा – “दुकानदार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”
सीएम योगी ने कही थी ये बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनवरी में एक कार्यक्रम के दौरान बताया था कि 2019 में हुए कुंभ मेले से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को करीब 2 लाख करोड़ रुपये तक का लाभ होने की संभावना है।
यह भी पढ़े:
क्या है भारत और अमेरिका का ‘मिशन 500’? 2030 तक व्यापार में होगा जबरदस्त उछाल!