Akshay Kumar Citizenship बॉलीवुड में खिलाड़ी नाम से जाने वाले अक्षय कुमार आज भारतीय सिनमा के एक बहुत बड़ा चेहरा है। हाल ही में उनकी रिलीज हुई फिल्म ओएमजी-2 बड़े पर्दे पर जमकर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। अपनी एक्टिंग और अपनी फिटनेस का लोहा मनवा चुके अक्षय कुमार के आज तो लाखों चाहने वाले है लेकिन उनका मजाक उड़ाने वाले भी इस मामले में कम नहीं है। अक्सर अक्षय कुमार का उनकी नागरिकता को लेकर मजाक उड़ाया जाता है। अभी हाल ही में अक्षय को भारत की नागरिकता मिल गई है। इसकी खुशी जताते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था। अक्सर अक्की का कनेडियन कहकर मजाक उड़ाया जाता था।
Dil aur citizenship, dono Hindustani.
Happy Independence Day!
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/DLH0DtbGxk— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 15, 2023
आखिर क्यों लेनी पड़ी थी नागरिकता
अक्षय ने कई बार खुद कई इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें इस तरह के कदम क्यों उठाने पड़े। वहीं पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार 90 के दशक में एक दौर ऐसा आया कि अक्षय कुमार की 15 फिल्में लगातार फ्लॉप होती चली गई, जिसके कारण उनके ऐसे हालात हो गए कि वह अपना गुजर बसेरा करने के लिए इधर-उधर भी काम करने लगे। अक्की ने कई बार बताया कि इस दौरान उनके दोस्त से बात हुई जो भारतीय मूल का है और कनाडा मे रहता है। अक्की ने बताया कि उनके दोस्त ने उन्हें कॉल किया और वहां पर काम करने के लिए बुला लिया। जिसके कारण उन्होंने कनाडा के पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था।
क्यों लेनी पड़ी भारत की नागरिकता
अक्षय ने जब साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं किया तो लोगों ने अक्षय की नागरिकता पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया। इसके बाद अक्षय ने बताया कि उन्होंने आवेदन किया हुआ है। इस दौरान उनका कई बार मजाक उड़ाया गया है और लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें कनेडियन स्टार कहना शुरू कर दिया। इसके बाद 15 अगस्त, 2023 के दिन अक्षय को जब भारत की नागरिकता मिल गई तो वह फूले नहीं समाएं और अपने हेटर्स को जवाब देने के लिए उन्होंने सोशल मिडिया पर पोस्ट भी किया।
#OMG2 अब आपके नज़दीकी सिनेमा घरों में 🔱
Book tickets now: https://t.co/xvThMWZRZiIN CINEMAS NOW. pic.twitter.com/73zZQ8Jr5I
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 11, 2023
राजीव भाटिया के अक्षय कुमार बनने की कहानी
अक्षय ने राज्यसभा को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाना शुरू किया, जिससे वह एक महीने में 4 हजार रूपये तक कमा लेते थे। इसके बाद दोस्तों की सलाह मिलने पर उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी और फर्नीचर की दुकान पर हुए पहेल फोटोशूट के लिए उन्हें 21 हजार रुपये का चेक मिला, जिसे पाने के बाद उन्हें समझ आ गया कि यहां ये प्रोफेसन में आसानी से पैसे बन सकते है। इसके बाद जब उन्होंने अपना चेक देखा तो उसमें राजीव भाटिया नाम लिखा हुआ था, जो उन्हें अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अपना नाम बदलकर अक्षय कुमार रख लिया। इत्तेफ़ाक़ समझिए कि नाम बदलने के अगले ही दिन अक्षय को बतौर मुख्य हीरो अपनी पहली फ़िल्म मिल गई. ये फ़िल्म थी 1991 में आई ‘सौगंध’,हालांकि इससे पहले वो एक फ़िल्म ‘आज’ में भी छोटा रोल कर चुके थे।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।