Alia Bhatt Deepfake Video goes viral after Katrina Kaif and Rashmika Mandanna

Alia Bhatt Deepfake Video : कटरीना और काजोल के बाद आलिया भी हुई डीपफेक का शिकार, वायरल हुआ वीडियो…

Alia Bhatt Deepfake Video : कहा जाता है कि टेक्नोलॉजी इसलिए होती है कि वो मनुष्य के जीवन को सरल बना सके लेकिन क्या हो जब यही टेक्नोलॉजी आपके जीवन को और कठिन बना दे। अगर आप भी आजकल सोशल मीडिया यूज कर रहे होंगे तो आपने कहीं न कहीं डीप फेक वीडियो का तो नाम सुना ही होगा.. जी हां वही डीप फेक टेक्नोलॉजी जिससे किसी और के वीडियो में किसी और का चेहरा इतनी बारीकी से सेट कर दिया जाता है कि पता ही नहीं चलता कि ये वीडियो उसका नहीं है। पहले भी कई सेलीब्रिटी इस डीप फेक वीडियो (Alia Bhatt Deepfake Video) का शिकार हो चुकी है। चाहे वह फिर रश्मिका मंदाना हो या फिर काजोल। इस बार बल्कि कोई और नहीं बल्कि उड़ता पंजाब फेम आलिया भट्ट डीप फेक वीडियो का शिकार हो गई है।

 

अश्लील करते हुए दिखाई दे रही आलिया

आलिया बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती है। यही कारण है कि जब भी उनसे जुड़ा कुछ भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाता है वो कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। आलिया का जो डीप फेक वीडियो (Alia Bhatt Deepfake Video) इंटरनेट पर वायरल हो रहा है उसमें वह काफी अश्लील हरकतें दिखाई दे रही है। वीडियो कुछ ही समय में इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद लोग डीप फेक वीडियो की भी बाते करने लगे। वीडियो पर कई तरह के लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। वीडियो को अगर ध्यान से देखा जाए तो साफ पता चलता है कि वीडियो में दिख रही लड़की आलिया (Alia Bhatt Deepfake Video) नहीं है।

डीपफेक बन रहा चिंता का विषय

अगर आप देंखे तो डीपफेक टेक्नोलॉजी ज्यादातर लड़कियों और महिलाओं के लिए गलत ही साबित हो रहा है। कारण सिर्फ ये है कि इस टेक्नोलॉजी की सहायता से कोई भी किसी के वीडियो में किसी भी महिला या लड़की का चेहरा लगा सकता है और उसे ब्लैकमेल कर सकता है। ये वीडियोज इतनी बखूबी एडिटड होते है कोई भी उन वीडियोज पर आसानी से भरोसा कर सकता है।

यह एक्ट्रेस भी हो चुकी है शिकार

जाहिर है कि जो फेमस है लोग उन्हें ही बदनाम करने की कोशिश करते है। डीप फेक टेक्नोलॉजी का शिकार सिर्फ आलिया भट्ट ही नहीं बल्कि इससे पहले ‘एनिमल’ एक्टर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का वीडियो एडिट कर डीपफेक किया गया था। उनके बाद कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और काजोल (Kajol) भी डीपफेक वीडियो का शिकार हुई थीं।

यह भी पढ़ें – Dunki Film Budget : महज इतने करोड़ में बनकर तैयार हो गई फिल्म ‘डंकी’, आंकड़े जान आप भी रह जाएंगे हैरान…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।