Chal Kudiyan Song Release: रिलीज़ हुआ दिलजीत संग आलिया का सॉन्ग ‘चल कुड़ियां’, दोनों की जोड़ी ने जीता फैंस का दिल

Chal Kudiyan Song Release: आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ ने अपना सॉन्ग ‘चल कुड़ियां’ रिलीज कर दिया है। ये जबरदस्त सॉन्ग आलिया की फिल्म ‘जिगरा’ से है। फिल्म में आलिया के किरदार की दृढ़ इच्छाशक्ति और ताकत को दर्शाता है। दोनों स्टार्स ने इस सॉन्ग में अपनी कमाल की आवाज दी है। इससे पहले दिलजीत और आलिया ने ‘इक्क कुड़ी’ गाने पर साथ काम किया था।

आलिया का नया गाना हुआ रिलीज

आलिया भट्ट ने इस सांग को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘चल कुड़ियां अभी आ गया है! जिगरा सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को। रिलीज हो रही है।’ इस गाने की रिलीज़ के बाद फैंस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हो गए है। सभी यूजर्स सॉन्ग पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, ‘अभी इसे लूप पर स्ट्रीम करने जा रहा हूं।’ एक यूजर का कहना है, ‘हमेशा से यही कहता आया हूं, फिर से कह रहा हूं, आलिया तुम्हारी आवाज बहुत खूबसूरत है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया ने दिया था सॉन्ग का हिंट

एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म के एक गाने के लिए दिलजीत के साथ काम कर रही हैं ये उन्होंने एक हिंट के जरिए बता दिया था। इस सॉन्ग के लिए आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें दोनों कलाकार कैमरे की तरफ पीठ करके अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठे हुए थे। दोसांझ की कुर्सी पर ‘कुड़ी के बारे में गाती है’ लिखा था, जबकि आलिया भट्ट की कुर्सी के पीछे लिखा था, ‘कुड़ी ने कहा’।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

‘जिगरा’ फिल्म वासन बाला द्वारा निर्देशित की गई हैं। फिल्म में दिलजीत एक्ट्रेस के भाई का रोल निभा रहे हैं। वहीं ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म आलिया के किरदार की जर्नी पर बनी हैं, इस फिल्म में वह अपने भाई को जेल से बाहर निकालने के लिए असाधारण कदम उठाती है।