loader

Aligarh Name Change: अब अलीगढ़ होगा हरिगढ़!, नगर निगम की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव

Aligarh Name Change

Aligarh Name Change: यूपी में योगी सरकार के आने के बाद कई बड़े शहरों का नाम बदला गया। अब जल्द ही अलीगढ़ का नाम भी बदला जा सकता है। दुनियाभर में अपने तालों के लिए मशहूर यूपी का अलीगढ़ शहर (Aligarh Name Change) अब हरिगढ़ के नाम से जाना जा सकता है। सोमवार को अलीगढ़ नगर निगम ने इसे लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया था।

नगर निगम की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव:

बता दें यूपी के अलीगढ़ का नाम बदलने को लेकर नगर निगम में प्रस्ताव भी पारित किया गया है। इसको लेकर अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने बताया कि ”अलीगढ़ का नाम बदलने को लेकर काफी समय से मांग की जा रही थी। जिसको लेकर अब सभी की सहमति से प्रस्ताव पास किया गया है। मुझे उम्मीद है कि प्रशासन प्रस्ताव पर संज्ञान लेगा और अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की हमारी मांग को पूरा करेगा।”

तालानगरी के नाम से मशहूर:

यूपी में कई बड़े शहर है, जिनका इतिहास अपने आप में बेहद ख़ास रहा है। उत्तरप्रदेश के के हर जिले में एक विशेष उत्पाद को काफी तवज्जो दी गई। ऐसे ही अलीगढ़ के ताले पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। अलीगढ़ में ताले बनाने का काम काफी वर्षों से चलता आ रहा है। अलीगढ़ को तालानगरी के नाम से पहचान मिली हुई है। अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का एक अहम व्यापारिक केंद्र है। अलीगढ़ के ताले दुनिया भर में निर्यात किये जाते हैं।

योगी सरकार में बदले कई जिलों के नाम:

बता दें यूपी में योगी सरकार के आने बाद से शहरों के नामों को भी बदला गया। इलाहाबाद और फैजाबाद जैसे शहरों के बदलने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार अलीगढ़ के नाम बदलने की तैयारी हो चुकी है। अब देखना होगा कि अलीगढ़ को कितनी जल्दी हरिगढ़ के नाम से जाना जाएगा..?

यह भी पढ़ें – Bihar Caste Census: राज्य में 94 लाख से ज्यादा… 34.13 फीसदी परिवार गरीब हैं..!

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]