Rajasthan की सभी सरकारों ने डूंगरपुर को किया अनदेखा, करोड़ो रूपए की ग्रांट कहा गई?

‘सिटी ऑफ हिल्स’ के नाम से मशहूर डूंगरपुर राजस्थान का खूबसूरत ऐतिहासिक स्थल है। लेकिन आज वहाँ की हालत कुछ और बयां कर रही है। 
हाल ही में OTT India की टीम राजस्थान के डूंगरपुर पहुंची। डूंगरपुर के नागरिकों में प्रशासन को लेकर बहुत आक्रोश है, लोग सरकार से बिलकुल खुश नहीं है। लोगो का कहना है सरकार ने डूंगरपुर की विकास के लिए कोई काम किया है। 
डुंगरपुर में बायपास रोड़ के बुरे हाल है। रोड़ पर डामर गायब सिर्फ कोंकरिट ही नजर आता है साथ ही बायपास रोड़ पर एक्सीडेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है। इंदिरा भोजन योजना की बात करे तो उसके भी केंद्र बंद है। डूंगरपुर का नया बस स्टेशन भी बुरी हालत में है। सरकारी बसे जर्जरित, गंदी और दुर्गंध से भरा हुआ है। बसों में टूटी हुई सीटों पर मजबूरी में लोग यात्रा करते है। 
राजस्थान सरकार का दावा था की ई – मित्र योजना के तहत 300 सरकारी योजना नागरिकों के घर तक पहुचायेगी लेकिन लोगो का कहना है की गेहलोत सरकार के ई – मित्र योजना के वेंडिंग मशीनें भी बंद है। यहाँ तक की ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को ई – मित्र योजना का ज्ञान ही नही है। 

यह पढ़ें: Rajasthan Viral Video: राजस्थान का बुमराह

OTT India की टीम डूंगरपुर के प्राथमिक सरकारी विद्यालय तक भी पहुंची। वहाँ पता चला की शिवपुरा का सरकारी स्कूल साफ-सफाई के अभाव के कारण बंद है। शौचालय बंद होने की वजह से बच्चो को बहुत परेशानी होती है। विद्यालय के मैदान में जंगली झाड़ी और कांटे है जिससे अभी तक साफ़ नहीं किया गया है। यहाँ तक की विद्यालय के आचार्य ने गंदगी की बात स्वीकार की है और कहा सफाई के लिए पत्र लिखा है, आशा है जल्द सफाई होगी। 
अस्पताल की हालत तो बत से बत्तर है। डूंगरपुर जिला अस्पताल में मरीजों का बुरा हाल है। लोगो का कहना है की अस्पताल में लेब टेस्ट का रिपोर्ट राम भरोसे पड़ा रहता है। हालत इतनी ख़राब है कि मरीज खुद पड़े हुए रिपोर्ट्स में से को अपना रिपोर्ट खोज के डॉक्टर को दिखाते है। अस्पताल के पेथोलोजिस्ट, लेबोरेटरी के स्टाफ भी अस्पताल से गायब रहते है। गेहलोत सरकार द्वारा 2021 से शुरू हुई चिरंजीवी योजना का अमल भी ठीक से नहीं हो रहा। 
रोजगार की भारी कमी की वजह से रोजगार की तलाश में डूंगरपुर के लोग गुजरात चले जाते है। अब आखिर में सवाल ये है की करोड़ो रूपए की ग्रांट कहा गई? क्यों राजस्थान की सभी सरकारों ने डूंगरपुर को अनदेखा किया है? लोगो की परेशानियों को नज़रअंदाज़ क्यों किया जा रहा है? क्या सिर्फ डूंगरपुर के इलाके के नागरिकों को वोट बैंक समझा जाता है, चुनाव आते ही बड़े बड़े वादे किये जाते है और चुनाव पूरा होने के बाद बड़े बड़े वादे ठन्डे बस्ते में डाल दिए जाते है। 
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।