Alwar LDC Clerk Suicide: पत्नी के रील बनाने से परेशान होकर सरकारी कर्मचारी ने की आत्महत्या, भाई के नाम किया अपना सब कुछ…
Alwar LDC Clerk Suicide: अलवर। जिले के रैणी थाने के नांगलबास गांव में पत्नी की रील बनाने की आदत से परेशान पति जो की सरकारी कर्मचारी LDC के पद पर कार्यरत था, नेआत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पत्नी की सोशल मीडिया रिल्स पर आश्लील कमेंट आते थे। ऐसा करने पर पति ने कमेन्ट करने वालों को नसीहत देते हुए ये भी कहा, “तुम्हारे घर में होगा तब तुम्हें मालूम चलेगा”। पत्नी के सोशल मीडिया पर रील बनाने से वो काफी समय से परेशान था और उसने 5 अप्रैल को इसी चीज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
सोशल मीडिया रील्स पर आते थे भद्दे कमेन्ट
वहीं 6 अप्रैल देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है इसमें पत्नी की रील पर भद्दे कमेंट्स को लेकर कह रहा था कि अच्छे आदमी कभी भी ऐसे कमेंट नहीं करते। परिजनों ने बताया कि यह वीडियो उसने सुसाइड करने से एक दिन पहले ही बनाया था। जबकि स्थानीय पुलिस का कहना कुछ और ही है, पुलिस का कहना है कि यह वीडियो 6 तारीख का न होकर पुराना है। रैणी एसएचओ प्रेमलता वर्मा ने बताया कि मृतक सिद्धार्थ मीणा जिसकी उम्र 31 वर्ष थी, उसके परिवार ने ये मामला थाने में 6 अप्रैल को दर्ज करवाया था। मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ मीणा दौसा के एक स्वास्थ्य विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत था ।
पहले भी कर चुके हैं एक दूसरे के खिलाफ शिकायत
सिद्धार्थ मीणा करीब डेढ़ साल पहले पिता की जगह अनुकंपा नौकरी पर लगा था। सिद्धार्थ और उसकी पत्नी माया के बीच पहले से झगड़ा चल रहा था। वे इस घटना से पहले भी एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दे चुके थे। सिद्धार्थ पिछले काफी समय से पत्नी के सोशल मीडिया पर रील बनाने के कारण परेशान था। उन रील्स पर लोग भद्दे कमेंट करते थे और सिद्धार्थ को चिढ़ाते थे।
सिद्धार्थ ने बनाई मजबूरी में रील, कहा “परिवार के लिए मर रहा हूँ…”
वीडियो में सिद्धार्थ कहता नजर आ रहा है, “मैंने आज तक कभी रील नहीं बनाई, आज मजबूरी में यहां आया हूं। मेरी अगर गलती हो तो बता देना मेरा माया से पर्सनली कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है। वह मेरे भाई को फंसाना चाह रही थी। बस यही मेरी लड़ाई है। मैं अपने भाई के साथ हूं जो समझदार आदमी होगा वह तो खुद समझ जाएगा। परिवार के समझदार आदमी बढ़िया कमेंट कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग गंदे कमेंट कर रहे हैं। जब तुम्हारे घर में ऐसा होगा ने तब समझ आएगा। मैं अपने परिवार को टूटने नहीं दूंगा इसके लिए मैं जान दे सकता हूं ऐसी लड़कियां तो बहुत मिल जाएंगी लेकिन परिवार नहीं मिलेगा अगर मैं मरता हूं तो मैंने अपना नॉमिनी अपने भाई का को बना दिया है।
ससुराल और पत्नी से कोई मतलब नहीं…
मुझे अपने ससुराल और पत्नी से कोई मतलब नहीं है भाई मेरा सब कुछ है वीडियो में सिद्धार्थ यह भी कहता दिख रहा है वह भी वीडियो देख रही है सुन ले तू तो तलाक ले। चारों बच्चे मेरे पास रहेंगे, रतिराम कौन है मैं तेरा हस्बैंड हूं मैं कहूंगा वह होगा, आज जाकर लाइव आया हूं अपने भाई को मरने को छोड़ दूं। सोशल मीडिया के माध्यम से कह रहा हूं मैं मर जाऊंगा मेरे भाई और उसकी लड़ाई हुई है कैसे होगा मैं मेरे भाई के साथ हूं। यह आईडी भी मैं कैसे-कैसे खोली है यह आईडी और मेरी सिम सब कुछ उनके ससुराल वालों पास है कुछ लोग मुझे गलत बताएंगे लेकिन मैं अपने भाई का साथ नहीं छोड़ सकता मेरी मौत का जिम्मेदार रतिराम और मेरी पत्नी माया है। मेरा भाई सेफ है मेरे परिवार की लड़ाई थी यह मैं मानता हूं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी को भी फसां दिया जाए।
ये भी पढ़ें: BAPS Temple IN ABU DHABI: BAPS हिंदू मंदिर में ‘ओमसियात’ कार्यक्रम में देश-विदेश की बड़ी हस्तियाँ शामिल…