Alwar Lok Sabha Seat Election 2024

Alwar Lok Sabha Seat Election 2024: प्रशिक्षण के बाद मतदान दल हुआ रवाना, पुलिस और प्रशासन ने भी संभाला मोर्चा

Alwar Lok Sabha Seat Election 2024: अलवर। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव कल होने वाला है। प्रत्याशियों की दिशा और दशा तय करने की बारी अब जनता के हाथ में है। अलवर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए पुलिस व प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। गुरूवार यानी आज अलवर के कला कॉलेज परिसर में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद EVM एवं अन्य मतदान सामग्री देकर दलों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा भी मौजूद रहे।

इन्हें दी गई जिम्मेदारी

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मतदान (Voting) शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू होगा। अलवर जिले में 2736 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में शांतिपूर्ण वोटिंग सम्पन्न कराने के लिए करीब 20 हजार कर्मचारी एवं 10 हजार 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें राजस्थान पुलिस, पैरामिलटी फोर्स, आरएसी, होमगार्ड शामिल हैं।

इस बार 72 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग की जिम्मेवारी महिलाओं एवं दिव्यांगों को सौंपी गई है। वहीं वोटिंग के लिए करीब 300 सेक्टर मजिस्टेट, 3 हजार मतदान अधिकारी, 37 जांच दल भी लगाए गए हैं। बुधवार शाम 6 बजे से 48 घंटे के लिए चैकिंग व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। सभी बाहरी व्यक्तियों की जांच की जा रही है। हरियाणा व राजस्थान के सभी 16 नाकों पर दोनों ही राज्यों की पुलिस गश्त कर रही है।

सुबह से ही रही चहल पहल

जिले की राजकीय कला कॉलेज में EVM के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया। राजकीय कला कॉलेज में सुबह से ही मतदान कर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया था। पहले चरण में रवाना होने वाले मतदान दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान को लेकर (Alwar Lok Sabha Seat Election 2024) प्रशिक्षण दिया। वोटिंग कराने वाली टीम को वोटिंग का सामान देकर वाहनों से रवाना किया गया। मतदान दलों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए जगह- जगह चैक पोस्ट लगाई गई है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 First Phase एमपी की 29 में 6 सीटों पर कांटे की टक्कर, मुकाबला रोचक

शांतिपूर्ण मतदान की अपील

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण की वोटिंग (First Phase voting) के लिए गुरूवार को अंतिम प्रशिक्षण आयोजित करके मतदान दलों को रवाना किया गया है। चुनाव लोकतंत्र का बडा पर्व है। मतदान केंद्रों पर सभी इंतजाम किए गए हैं। सेम्पल सिक्योरिटी प्लान बनाया गया है।

माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए हैं। (Alwar Lok Sabha Seat Election 2024) पूर्व की घटनाओं को देखते हुए क्रिटिकल बूथ को भी चिहिन्त किया गया है। वेब कास्टिंग एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की है।

यह भी पढ़ें: Loksabha Election 2024 : राजस्थान में 12 सीटों पर वोटिंग कल, इनमें 5 पर भाजपा- कांग्रेस में कड़ा मुकाबला, जानिए वजह ?