Alwar Police Exposed Murder : अलवर। सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रेम कहानी के खौफनाक खात्मे की यह स्टोरी फिल्मी भले ही लगती हो, लेकिन है बिल्कुल हकीकत। सोशल मीडिया पर एक युवक-युवती का प्यार परवान चढ़ता है। इसके बाद दोनों शादी कर घर- संसार बसा लेते हैं, दोनों की एक बेटी भी होती है। लेकिन पुलिस के मुताबिक फिर एक दिन पति ही अपनी पत्नी और मासूम बेटी की जान ले लेता है। आखिर ऐसी क्या वजह थी कि पति ही पत्नी और बेटी का हत्यारा बन गया..अलवर की टपूकड़ा पुलिस ने इसका खुलासा किया है, जो हैरान करने वाला है।
2016 में हुई थी निशांत-आकांक्षा की शादी
आकांक्षा और निशांत साल 2012 में सोशल मीडिया के जरिए एक- दूसरे के करीब आए थे। 4 साल तक दोनों बातचीत करते रहे, फिर 2016 में दोनों ने शादी कर ली और अलवर में एक 10 मंजिला रेजीडेंसी में फ्लैट लेकर रहने लगे। आकांक्षा प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने भी लगी थी। लेकिन, सोशल मीडिया पर 4 साल तक चला प्यार शादी के बाद झगड़ों में बदल गया।
निशांत ने कर ली थी दूसरी शादी !
पुलिस का कहना है पिछले साल निशांत किसी दूसरी लड़की के करीब आ गया और फिर निशांत ने उस लड़की से शादी भी कर ली। जब इस बात का पता आकांक्षा को चला, तो दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। पुलिस के मुताबिक झगड़े के बाद निशांत ने पत्नी आकांक्षा और चार साल की बेटी की हत्या कर दी और फ्लैट बंद कर बाहर चला गया।
कई दिनों तक परिवार को किया गुमराह
निशांत इतना शातिर था कि उसने कई दिनों तक पत्नी और बेटी की मौत की भनक किसी को नहीं लगने दी। आकांक्षा की मां और बहन ने कई बार आकांक्षा के फोन पर कॉल किए, लेकिन हर बार निशांत ने कॉल रिसीव किया। निशांत ने उन्हें बताया कि दोनों का झगड़ा हुआ है और आकांक्षा हरिद्वार घूमने चली गई है। लौटने पर वो उनकी बात करा देगा। स्कूल से कॉल आने पर भी उसने आकांक्षा के बीमार होने का बहाना बना दिया।
यह भी पढ़ें : Coaching Student Missing Kota : आखिर कहां गई कोचिंग छात्रा, कोटा से लेकर यूपी तक तलाश, फिर भी नहीं मिला सुराग !
बहन के पहुंचने पर हुआ हत्या का खुलासा
आकांक्षा से कई दिनों तक बात नहीं हो पाई, तो उसकी बहन टपूकडा स्थित रेजीडेंसी पहुंची। कई बार खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला, तो उसने पड़ोसियों से पूछा- जिन्होंने फ्लैट कई दिनों से बंद होने की बात बताई। इसके बाद टपूकडा पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सब दंग रह गए। क्योंकि फ्लैट के अंदर मां- बेटी की लाश पड़ी हुई थी।
टेक्निकल एक्सपर्ट की मदद से पकड़ा आरोपी
टपूकड़ा पुलिस थानाधिकारी भगवान सहाय का कहना है घटना के बाद से ही निशांत फरार था, आकांक्षा की मां ने उस पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल एक्सपर्ट की मदद से निशांत की लोकेशन पता की और उसे दबोच लिया। जिससे अब पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : CR Patil on Congress: राहुल गांधी के राजाओं वाले बयान पर सीआर पाटिल ने साधा निशाना, बोले- कांग्रेस की मानसिकता छीनने वाली…