Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने कई घंटे उनके घर पर छापेमारी की। बता दें कि इससे पहले अमानतुल्लाह खान ने सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर ये दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने उनके आवास पर पहुंचे हैं। बता दें कि खान वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी की निगरानी में हैं।
अमानतुल्लाह खान ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
AAP नेता ने X पर एक वीडिया शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘अभी सुबह के 7 बजे हैं और ईडी के अधिकारी मुझे मेरे घर में गिरफ्तार करने आए हैं। मेरी सास को कैंसर है और चार दिन पहले ही उनकी सर्जरी हुई थी। वह भी मेरे घर पर हैं।’ मैंने उन्हें उनके भेजे गए हर नोटिस का जवाब दिया है। उनका इरादा मुझे गिरफ्तार करने और हमारे काम में बाधा डालने का है।’
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
उन्होंने ने आगे कहा, ‘पिछले दो सालों से वे मुझे लगातार झूठे मामलों के साथ परेशान कर रहे हैं, हर दिन कोई न कोई परेशानी खड़ी कर रहे हैं। सिर्फ मैं ही नहीं, पूरी पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जेल में थे, संजय सिंह जेल में थे, और सत्येंद्र जैन अभी भी जेल में हैं। अब वे मुझे भी गिरफ्तार करना चाहते हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य हमें और हमारी पार्टी को तोड़ना है। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि मेरे लिए प्रार्थना करें।
#WATCH | Delhi: Visuals from outside the residence of Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan.
He claimed that ED officials have arrived at his residence to arrest him. pic.twitter.com/T4oFDByZQy
— ANI (@ANI) September 2, 2024
अमानतुल्लाह खान ने कहा, ‘यह मामला पूरी तरह से फर्जी है, और इसकी जांच पहले से ही सीबीआई द्वारा की जा रही है और अब ईडी भी इसमें शामिल हो गई है। यह मामला 2016 से चल रहा है और खुद सीबीआई ने कहा है कि इसमें कोई भ्रष्टाचार या लेन-देन शामिल नहीं था। इसके बावजूद उन्होंने मेरे खिलाफ और कई अन्य लोगों के खिलाफ एक झूठा मामला दर्ज किया है। यह उन्हीं मामलों में से एक है, और अब वे मुझे इसके लिए गिरफ्तार करने आए हैं।’
मनीश सिसोदिया ने क्या कहा…
वहीं, अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर मनीश सिसोदिय ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘ED का बस यही काम रह गया है। BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो। तोड़ दो, जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो।’
ED का बस यही काम रह गया है. BJP के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो. https://t.co/5XiGraftHV
— Manish Sisodia (@msisodia) September 2, 2024
बीजेपी ने दिया ये जवाब
वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अमानतुल्लाह खान द्वारा शेयर वीडियो पर हमला बोलते हुए X पर लिखा,’जो बोएगा, वही काटेगा। अमानतुल्लाह खान काश आपने यह याद रखा होता।’
जो बोयेगा वही काटेगा@KhanAmanatullah काश आपने यह याद रखा होता।@BJP4Delhi https://t.co/2ykzVvvcLn
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) September 2, 2024
क्या है मामला?
बता दें कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एफआईआर और दिल्ली पुलिस की तीन शिकायतों से जुड़ा है। ईडी ने एक बयान में आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड में अवैध भर्ती की गई और 2018 से 2022 तक खान के अध्यक्ष पद के दौरान वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को अनुचित तरीके से पट्टे पर देकर अवैध निजी लाभ कमाए गए।
ये भी पढ़ें- Kejriwal Bail Hearing: CBI ने SC से मांगा और वक्त, अब 5 सितंबर तक जेल में ही रहेंगे केजरीवाल