नए साल के मौक पर अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स (new orleans) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने भीड़ को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग भी की। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि घटना सुबह 3.15 बजे बोरबन स्ट्रीट और इबर्विले के चौराहे पर हुई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मार गिराया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये बता जा रहा है कि हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना में कई लोगों की हुई मौत!
जानकारी के मुताबिक, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग नए साल के मौक पर बोरबन स्ट्रीट और इबर्विले के चौहारे पर जश्न मना रहे थे। तभी सुबह 3.15 बजे के लगभग एक ट्रक तेज रफ्तार के साथ भीड़ में घुस गई। वीडियो में गोलियों की आवाज भी सुनाई दे रही है। भीड़ को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने वहां मौजूद लोगों पर गोलियां चला दी। वीडियो में सड़कों पर घायल लोगों को देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, न्यूज ऑरलियन्स पुलिस ने संदिग्ध ट्राइवर पर गोली भी चलाई थी।
बता दें कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ये आतंकी हमला था या नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय अधिकारियों को ये घटना जानबूझकर की गई लग रही है। हमलावर ने ना केवल ट्रक से भीड़ को रौंदा, बल्कि हथियार से गोलीबारी भी शुरू कर दी। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह घटना जानबूझकर की गई या फिर कुछ और है।
एफबीआई ने शुरू की मामले की जांच
इस घटना की जांच एफबीआई ने भी शुरू कर दी है। मीडिाया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (IEDs) भी पाए गए हैं। ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ का पाया जाना हमले को और भी गंभीर बनाता है। न्यू ऑरलियन्स (new orleans news) की पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, घटना की जांच अब एफबीआई के हाथों में है। मामले की जांच के लिए तीन सौ से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है।
ऑरलियन्स में इमरजेंसी जैसे हालात
इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, मौके पर इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। घटना से जुड़े जो वीडि और तस्वीरे सामने आए हैं उसमें पुलिस की गाड़ियां, एम्बुलेंस और कोरोनर कार्यालय के वाहन क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः
- ई-सिगरेट पर बैन लगाने वाला पहला युरोपियन देश बना बेल्जियम, भारत में इसको लेकर क्या है नियम?
- राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने साल 2024 के आखिरी दिन दी धमकी, कहा ‘ताइवान का चीन में एकीकरण कोई रोक नहीं सकता’
- चीनी हैकर्स ने अमेरिका के ट्रेजरी विभाग पर किया साइबर हमला, दस्तावेज हुए चोरी
- क्या Nimisha Priya को बचा पाएगी भारत सरकार? यमन के कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, जानें पूरा मामला