Sachin Pilot vs Amit Malviya

अमित मालवीय के ट्वीट से गरमाई राजस्थान की राजनीति!, सचिन पायलट ने दिया करारा जवाब

Sachin Pilot vs Amit Malviya: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा में वार-पलटवार की राजनीति देखने को मिल रही हैं। लेकिन इस बार वार-पलटवार की राजनीति (Sachin Pilot vs Amit Malviya) में भाजपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता दिखाई दे रहा है। राजस्थान में गुर्जर मतदातों का बड़ा वोट बैंक माना जाता है। प्रदेश की करीब 50 सीटों पर गुर्जर मतदाता हार-जीत का समीकरण तय करते हैं। लेकिन भाजपा के बड़े नेता द्वारा तीन दिन पहले किए गए एक ट्वीट को लेकर राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया हैं। जिसको लेकर गुर्जर समाज में काफी रोष देखने को मिल रहा हैं। चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं ये पूरा मामला…

पायलट और अमित मालवीय के बीच ट्विटर वार:

बता दें बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने 13 अगस्त को एक ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। लेकिन उन्होंने इस ट्वीट के जरिये राजस्थान के बड़े नेताओं में शुमार सचिन पायलट पर भी निशाना साधा। कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने इसके बाद अमित मालवीय के एक दावे पर पलटवार किया है। दरअसल, अमित मालवीय ने अपने एक ट्वीट में सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट को लेकर कमेंट किया।

सचिन पायलट ने दिया करारा जवाब:

बता दें बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने दावा करते हुए ट्वीट किया कि राजेश पायलट ने मार्च 1966 में बतौर भारतीय वायुसेना पायलट मिजोरम में बम गिराए थे। इसके बाद राजेश पायलट के बेटे और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने अमित मालवीय को करारा जवाब दिया। पायलट ने कहा कि ”आपके पास गलत तारीखें, गलत तथ्य हैं… हां, भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में मेरे दिवंगत पिता ने बम गिराए थे। लेकिन वह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी पाकिस्तान पर। न कि जैसा कि आप दावा कर रहे 5 मार्च 1966 को मिजोरम पर।

ये भी पढ़ें: राजस्थान चुनाव से पहले सीएम गहलोत ने खेला बड़ा दांव, जातिगत जनगणना का किया

अब सोशल मीडिया पर लोग अमित मालवीय से मांफी मांगने की मांग कर रहे हैं। सचिन पायलट के समर्थक भाजपा नेता के इस ट्वीट के बाद काफी नाराज़ नज़र आ रहे हैं। अगर आने वाले चुनाव में गुर्जर वोट बैंक भाजपा से खिसक गए तो पार्टी के लिए सत्ता वापसी काफी मुश्किल हो जायेगी….

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।