Amit Shah in Jodhpur: जोधपुर। राजस्थान में भाजपा एक बार फिर सभी 25 सीटें जीतने के मिशन से चुनावी मैदान में उतरी है। पिछले दो चुनाव में कांग्रेस यहां से खाता भी नहीं खोल पाई थी। ऐसे में बीजेपी राजस्थान में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। राजस्थान में फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Jodhpur) लगातार दौरे कर रहे है। रविवार को अमित शाह का राजस्थान के शेखावाटी के सीकर में रोड शो हुआ। सोमवार को बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह का गहलोत के गढ़ यानी जोधपुर में एक दिवसीय दौरा रहा।
स्टार प्रचारक भरते है कार्यकर्ताओं में जोश:
बता दें चुनाव के समय सभी बड़ी पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी करती है। इसमें पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के नाम शामिल होते है। ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के स्टार प्रचारक है। ऐसे में स्टार प्रचारक के रूप में शाह राजस्थान की कई अहम सीटों पर जनसभा और रोड शो करेंगे। इससे कार्यकर्ताओं में एक अलग जोश और उत्साह देखने को मिलता है। अमित शाह ने लगातार दो दिन में राजस्थान की दो अहम लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं संवाद किया है। इसमें सीकर और जोधपुर जैसी अहम सीटों के नाम है।
कई मायनों में बेहद अहम रहा ये दौरा:
बीजेपी के लिए जोधपुर और उसके आस-पास के जिले हर चुनाव में एक बड़ी चुनौती साबित होते हैं। इसके पीछे मुख्य कारण उस क्षेत्र से आने वाले दिग्गज कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को माना जाता है। राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत का जोधपुर, जालोर, पाली और बाड़मेर क्षेत्रों में काफी प्रभाव माना जाता है। ऐसे में अब अमित शाह के इस दौरे के बाद इस क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला है। इस क्षेत्र से मोदी सरकार के दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है।
सीकर में अमित शाह का रोड शो:
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी का शेखावाटी अंचल में प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा था। अब लोकसभा चुनाव में किसी तरह की कमी ना रह जाए इसको लेकर बीजेपी शेखावाटी क्षेत्र पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रही है। इसको लेकर इस क्षेत्र का जिम्मा खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संभाला है। रविवार को उन्हें सीकर में एक रोड शो किया। उनके रोड शो में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अब देखना है कि सीकर और आस-पास की सीटों पर अमित शाह के दौरे से कितना असर पड़ेगा..?
बीजेपी के लिए जोधपुर-सीकर सीट बड़ी अहम:
बीजेपी के लिए शेखावाटी की सीकर सीट इस बार बहुत अहम मानी जा रही है। क्योंकि इस सीट से कांग्रेस ने लेफ्ट के साथ गठबंधन किया है। यहां से लेफ्ट के उम्मीदवार अमराराम को बनाया गया है। अमराराम पिछले कई दशकों से किसानों की आवाज़ बुलंद करते रहे है। ऐसे में इस बार वो यहां बीजेपी के प्रत्याशी स्वामी सुमेदानंद के लिए बड़ी चुनौती बने हुए है। वहीं जोधपुर सीट पर भाजपा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को फिर प्रत्याशी बनाया है।
ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में नकुल नाथ Vs विवेक बंटी साहू, जानिए इस सीट का पूरा समीकरण…