Amit Shah in Mandla: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता लगातार अलग-अलग राज्यों में जनसभा और रैलियां कर रहे हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरूवार को मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने दोपहर में मंडला में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपनी इस जनसभा में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए बीजेपी प्रत्याशी को जीतने की अपील की। उन्होंने जनसभा (Amit Shah in Mandla) को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन अपने बेटा और बेटी को आगे बढ़ाने में लगे हैं।
घमंडिया गठबंधन का लक्ष्य अपने परिवार को आगे बढ़ाना: अमित शाह
बता दें मध्यप्रदेश के मंडला में हुई इस जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। इस जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ”घमंडिया गठबंधन के नेता चाहते हैं कि उनके बेटा-बेटी ही आगे बढ़ें। ममता बनर्जी भतीजे को, शरद पवार बेटी को स्टालिन बेटे को, सोनिया जी बेटे को आगे बनाना चाहती हैं। लेकिन मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि आपने देश के राष्ट्रपति पद पर किसी आदिवासी को बिठाया क्या..?
कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को धोखा दिया। मोदी जी ने उन्हें सम्मान और अधिकार दिए हैं pic.twitter.com/2GCuxuIswL
— Amit Shah (@AmitShah) April 11, 2024
कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आदिवासियों को छला है: अमित शाह
आगे शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। शाह ने कहा कि ”कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आदिवासियों को छला है। अटल जी की सरकार थी तो जनजाति कल्याण मंत्रालय का काम अटल बिहारी जी ने किया। मोदी जी पिछले दस साल से लगातार हमारे देश के अर्थतंत्र को काफी आगे बढ़ा दिया। शाह ने कहा कि ”देश की अर्थव्यवस्था को हम दुनियाभर में 5वें नंबर पर लाए हैं। अब आपके हाथ में है, आप मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, फिर हम इसे तीसरे नंबर पर पहुंचा देंगे।”
कांग्रेस पार्टी अब सपने में भी सत्ता में नहीं आने वाली है। pic.twitter.com/L9mRzCT18N
— Amit Shah (@AmitShah) April 11, 2024
कांग्रेस अब सपने में भी सत्ता में नहीं आने वाली है: अमित शाह
अमित शाह ने अपनी इस सभा में कांग्रेस पार्टी को धारा 370 को लेकर भी जमकर घेरा। शाह ने कहा कि ”कांग्रेस पार्टी अब सपने में भी सत्ता में नहीं आने वाली हैं। अगर कभी- कभार आ भी गए तो कांग्रेस को कहना चाहता हूं इस धारा 370 को हाथ मत लगाना, क्योंकि ये बीजेपी के कार्यकर्ता का फैसला हैं। कश्मीर को भारत से कोई छीन नहीं सकता हैं। उसके आगे अमित शाह ने कहा कि ”अमित शाह ने कहा कि दस साल कांग्रेस का शासन था। कांग्रेस के शासन में पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया घुस जाते थे, बम धमाके करते थे। उस समय मनमोहन सिंह उफ तक नहीं करते थे।
Congress पर केंद्रीय गृह मंत्री का तीखा वार… मंडला में जनसभा संबोधन के दौरान कश्मीर पर कही यह बड़ी बात@AmitShah @BJP4India @BJP4MP #AmitShah #BJP #CongressParty #Mandla #MadhyaPradesh #PoliticsNews #OTTIndia pic.twitter.com/5zIdaPNaPq
— Hind First (@Hindfirstnews) April 11, 2024
ये भी पढ़ें: Loksabha Election2024 News: वोटिंग के लिए दशकों तक इंतजार! अब वह बूथ पर जाकर पहली बार वोट डालेंगे…