Amit Shah in Rajasthan: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर तमाम राज्यों में भाजपा के बड़े नेताओं का जाना शुरू हो गया है। मंगलवार को राजस्थान भाजपा के लिए बड़ा महत्वपूर्ण दिन रहने वाला है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah in Rajasthan) का एक दिवसीय राजस्थान दौरा रहेगा। बता दें मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के बीकानेर में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे।
लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद:
हाल ही में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की। इसके पीछे पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी बड़ा अहम योगदान माना गया है। अब एक बार फिर राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह आज बीकानेर में लोकसभा चुनावों को लेकर लेंगे संभागीय स्तर की बैठक लेंगे। बता दें गृहमंत्री अमित शाह का बीकानेर में करीब सवा घंटे रहने का कार्यक्रम है।
गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर और जयपुर जाएंगे:
बता दें मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान में बड़ा ही व्यस्त कार्यक्रम रहेगा। पहले वो बीकानेर में करीब सवा घंटा तीन जिलों के लोकसभा क्षेत्र के संभागीय स्तर की बैठक लेंगे। इसके बाद वहां से गृहमंत्री शाह उदयपुर जाएंगे। वहां से फिर शाम को केंद्रीय मंत्री अमित शाह जयपुर पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ सीएम भजनलाल शर्मा और कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका:
बता दें गृहमंत्री अमित शाह के इस दौरे से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी से कई बार विधायक रह चुके महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भाजपा पार्टी का दामन थाम लिया। उनके जाने से उदयपुर संभाग में कांग्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि उनकी एक बड़े नेता के रूप में पहचान रही है। अब गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नज़र आ रहे है।
यह भी पढ़े: INDI Alliance: जम्मू-कश्मीर में INDI गठबंधन को झटका, महबूबा मुफ्ती की पार्टी लड़ेगी निर्दलीय चुनाव!
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।