loader

राजस्थान: बाल-बाल बचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह!, रोड शो के दौरान बिजली के नंगे तार से टकराया चुनावी रथ

Amit Shah Rath

Amit Shah Rath: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा रखी है। दो दिन पहले ही दोनों पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की। मंगलवार को भाजपा की जनसभा को संबोधित करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Rath) नागौर पहुंचे। लेकिन नागौर जिले में अमित शाह के काफिले में बड़ा हादसा होते-होते बचा, गनीमत रही किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

बिजली के नंगे तार से टकराया चुनावी रथ:

बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ नागौर में रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। जब उनका रथ बिजली के हाई टेंशन तार से टकरा गया। इससे तार टूट गया और स्पार्किंग हुई। साथ ही चिंगारियां भी निकली। यह घटना तब हुई जब अमित शाह का काफिला एक चुनावी रैली के लिए बिदियाद गांव से परबतसर जा रहा था।

परबतसर में थी ये रथ यात्रा:

बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी दौरे राजस्थान पहुंचे। यहां उनकी नागौर में पहले जनसभा हुई और उसके बाद रथ यात्रा हुई। मकराना में जनसभा को संबोधित करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह रथ से परबतसर पहुंचे। परबतसर शहर से जब रथ गुजर रहा था बिजली की एलटी लाइन का तार रथ को छू गया। इसके बाद उनके पीछे चल रही सुरक्षाकर्मियों की गाड़ियां वहीं रुक गई।

गहलोत सरकार पर साधा निशाना:

राजस्थान के नागौर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विशाल जनसभा हुई। केंद्रीय गृह मंत्री शाह की सभा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गृह मंत्री अमित शाह ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ”देश में अगर कहीं सबसे भ्रष्ट सरकार यदि कहीं रही है तो वो राजस्थान में रही है। गहलोत सरकार जल जीवन मिशन के नाम पर 20 हजार करोड़ खा गए। लोगों के घर में पानी नहीं पहुंचने दिया।”

यह भी पढ़ें – Bihar Caste Census: राज्य में 94 लाख से ज्यादा… 34.13 फीसदी परिवार गरीब हैं..!

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]