महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर से हटाया गया आर्टिकल 370 (article 370) एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनते दिख रहा है। जहां एक ओर जम्मू-कश्मीर में बनी उमर अब्दुल्ला की नई सरकर लगातार आर्टिकल 370 को हटाने की बाती रहती है। वहीं इस मामले पर बुधवार को महाराष्ट्र में चुनावी रैली कर रहे गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) का बड़ा बयान सामने आया है।
‘इंदिरा जी स्वर्ग से उतर आएं तब भी 370 की वापसी नहीं होगी’
महाराष्ट्र के धुले जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि किसी भी कीमत पर जम्मू-कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 लागू नहीं हो सकता। राहुल गांधी की बात करते हुए शाह ने कहा कि वे जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी करना चाहते हैं। लेकिन मैं राहुल बाबा को बता दूं कि अब अगर स्वर्ग से इंदिरा गांधी भी उतर कर आ जाएं तो भी जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं होने वाली।
‘महा विकास अघाड़ी’ का मतलब है ‘विनाश’
रैली में अमित शाह ने महा विकास अघाड़ी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि महायुक्ति का मतलब है ‘विकास’ और अघाड़ी (महा विकास अघाड़ी) का मतलब है ‘विनाश’। अब महाराष्ट्र की जनता को तय करना है कि वह विकास के साथ चलेगी। उसे विकास की तरफ जलना है या विनाश की तरफ बढ़ना है।
‘भारत की अर्थव्यवस्था 5वें नबर पर आ गई’
अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के समय विश्व में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत की अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर आ गई है। 2027 आते आते भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।
ये भी पढ़ेंः CM योगी का मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला, कहा-‘कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बताते कि उनका घर किसने जलाया’