Amit Shah Ramban Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर उनके हालिया जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर तंज कसा। शाह ने कहा कि विपक्ष के नेता वहां आइसक्रीम खा सकते हैं और बाइक चला सकते हैं क्योंकि एनडीए सरकार ने क्षेत्र को सुरक्षित बना दिया है।
राहुल बाबा…
जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “हमने कश्मीर को सुरक्षित किया है। आज राहुल बाबा कश्मीर में बाइक चलाते हैं और लाल चौक पर आइसक्रीम खाते हुए मोदी जी को गाली देते हैं। राहुल बाबा आप मोदी जी को गाली तो दे रहे हो, लेकिन आपकी सरकार में ये संभव नहीं था। मोदी जी ने आतंकवाद को पाताल तक दफना दिया है।”
हमने कश्मीर को सुरक्षित किया है। आज राहुल बाबा कश्मीर में बाइक चलाते हैं और लाल चौक पर आइसक्रीम खाते हुए मोदी जी को गाली देते हैं।
राहुल बाबा, आप मोदी जी को गाली तो दे रहे हो, लेकिन आपकी सरकार में ये संभव नहीं था। मोदी जी ने आतंकवाद को पाताल तक दफना दिया है।
– केन्द्रीय गृह… pic.twitter.com/2CEhrm4hbZ
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) September 16, 2024
अमित शाह ने राहुल गांधी के पिछले महीने के जम्मू-कश्मीर दौरे के एक वीडियो का जिक्र किया, जिसमें कांग्रेस सांसद श्रीनगर के लाल चौक में एक आइसक्रीम स्टोर से बाहर आते हुए दिखाई दिए थे। अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, राहुल गांधी को लद्दाख में बाइक चलाते हुए भी देखा गया था।
‘अरे शिंदे साहब अपने बच्चों के साथ आ जाइए लाल चौक ‘
अमित शाह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे पर भी तंज कसा और कहा कि पूर्व गृह मंत्री अब बिना किसी डर के श्रीनगर के लाल चौक में टहल सकते हैं।
अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस सरकार के समय गृहमंत्री रहे सुशील कुमार शिंदे साहब ने अभी अभी बयान दिया कि उन्हें उस समय लाल चौक पर आने में डर लगता था। अरे शिंदे साहब अब अपने बच्चों के साथ आ जाइए लाल चौक सैर कर लीजिए। कोई आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता।”
किश्तवाड रैली में विपक्ष पर बोला हमला
वहीं इससे पहवले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड में रैली करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर हमला बोला था। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, ”इन दोनों पार्टियों ने यहां कुछ वादें किए हैं। उनकी सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देंगे। मैं आज आप लोगों को कहता हूं कि यहां मोदी सरकार है। किसी की हिम्मत नहीं है कि वह भारत की भूमि पर आतंकवाद फैलाए। आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि यह कभी बाहर नहीं आ सकेगा।’
‘राहुल और अब्दुल्ला ILU ILU कर रहे हैं’
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘जिस कांग्रेस पार्टी ने इस अब्दुल्ला परिवार को देशद्रोही कहा था, आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया, उमर अब्दुल्ला जी के दादा को वर्षों तक जेल में रखा, आज मोदी जी के सामने जीतने के लिए राहुल और अब्दुल्ला ILU ILU कर रहे हैं’।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अभी भी समय है। वापस चले जाओ, नहीं तो भारतीय सेना और सुरक्षा बल तैनात है। यहीं पर ठिकाने लगा दिए जाओगे।”
‘यहां दो विधान, दो प्रधान और दो झंडे नहीं हो सकते’
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”जम्मू कश्मीर में अब दो विधान, दो प्रधान और दो झंडे कभी नहीं हो सकते हैं। झंडा सिर्फ हमारा प्यारा तिरंगा होगा।
नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन हमेशा से आतंकवाद का पोषक रहा है। जब-जब घाटी में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार आई, तब-तब यहां आतंकवाद को बढ़ावा मिला है। याद कीजिए 90 के दशक को। शाह ने आगे कहा, ”मैं फारूक अब्दुल्ला से पूछना चाहता हूं कि आप यहां के मुख्यमंत्री थे, राजीव गांधी के साथ समझौता करके चुन कर आए। जब हमारी घाटी खून से लथपथ हो गईं तो आप कहां थे?
ये भी पढ़ेंः ‘राहुल और अब्दुल्ला ILU ILU कर रहे हैं’…जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ रैली में बोले अमित शाह