Amitabh Bachchan On Abhishek Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन एक बेहतरीन अभिनेता हैं। कई फिल्मों में वह अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं। हालांकि, फिर भी उन्हें वह शोहरत और मुकाम हासिल नहीं हुआ, जो उनके पिता को मिला है। हमेशा से ही उनकी तुलना उनके पिता अमिताभ से की जाती रही है, कई बार उन्हें नेपोटिज्म की बहस में भी घसीटा गया। अब, अमिताभ ने खुद इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि उनके बेटे को बेवजह नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ा।
अमिताभ बच्चन ने नेपोटिज्म पर की बात, बेटे अभिषेक का किया सपोर्ट
अमिताभ हमेशा से अपने बेटे अभिषेक के सबसे बड़े सपोर्टर रहे हैं। समय-समय पर वह अभिषेक की एक्टिंग की तारीफ करते रहते हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि हाल ही में जूनियर बच्चन ‘HT India’s Most Stylish Award’ फंक्शन में शामिल हुए। अब, ‘बॉलीवुड टॉकीज़’ ने अपने ‘X’ हैंडल से अभिषेक की एंट्री का एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि अभिषेक एक अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन वह बेवजह नेपोटिज्म का शिकार हो गए। अब, अमिताभ ने भी इससे सहमति जताई है।
I feel the same .. and not just because I am his Father https://t.co/PvJXne1eew
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 4, 2025
बिग बी ने अभिषेक की तारीफ के बांधे पुल
इसी वीडियो को अपने ‘X’ हैंडल से शेयर करते हुए बिग बी ने सहमति जताते हुए लिखा, “मैं इस बात से सहमत हूं और ऐसा मैं सिर्फ उसका पिता होने के नाते नहीं कह रहा हूं।” इसके अलावा, उन्होंने अभिषेक की तारीफ में दो और ट्वीट्स भी किए। अवॉर्ड फंक्शन में अभिषेक की एंट्री का वीडियो शेयर कर बिग बी ने अपने बेटे की पर्सनैलिटी और सादगी की सराहना करते हुए लिखा, “बहुत अच्छे अभिषेक, स्टनिंग। क्या वॉक, क्या ग्रेस, क्या स्टाइल। कोई ड्रामा नहीं। बिल्कुल आम लोगों की तरह। बेकार के दिखावे से दूर। न अटेंशन पाने की कोशिश।”
superior .. Abhishek .. stunning .. Abhishek .. the walk the grace and .. THE STYLE .. and no fuss , just a normal being .. away from the unnecessary display of excitement or attention seeking .. ❤️ https://t.co/GLAwxdiXMO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 4, 2025
वैसे, यह पहला मौका नहीं है, जब अमिताभ ने अभिषेक को इस तरह सपोर्ट किया है। इससे पहले, उन्होंने अभिषेक की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का ट्रेलर अपने ‘X’ हैंडल से शेयर किया था और दिल खोलकर तारीफ की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “तुम असाधारण हो अभिषेक। जिस तरह अपने हर किरदार के लिए तुम खुद में बदलाव लाते हो, वह अविश्वसनीय है। लव यू भय्यू।”
Abhishek you are extraordinary .. how you adapt and change with each film character is an art, which is incredible .. love you Bhaiyu https://t.co/Dl7sbHg8N4
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 4, 2025
अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म
अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो वह जल्द ही ‘बी हैप्पी’ में नजर आने वाले हैं। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक सिंगल पिता और उसकी बेटी की कहानी है। जो काफी टैलेंटेड है और दुनिया के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में जाना चाहती है। जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ, दर्शकों को अभिषेक की एक्टिंग काफी पसंद आई। ऐसे में हर किसी को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है, जो 14 मार्च को ‘प्राइम वीडियो’ पर स्ट्रीम होगी। इसके अलावा, वह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘किंग’ में भी दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: