Amrit Bharat Station Scheme: रेलवे के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, 508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत
Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। 2013 से लेकर अब तक मोदी सरकार ने देश में विकास कार्यों की कमी नहीं आने दी। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले कुछ सालों में सड़क से लेकर रेलवे तक काफी विकास देखने को मिला। पीएम मोदी ने रविवार को देशवासियों को एक बार फिर बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24470 करोड़ रुपये होगी।
508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत:
पीएम मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ पीएम मोदी ने रेलवे में भी कई विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाई है। रेलवे क्षेत्र के लिए रविवार यानी आज का दिन बड़ा ऐतिहासिक माना जा रहा है। देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इसके लिए पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम को हरी झंडी दिखाई है। इस स्कीम के तहत करीब 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास किया जाएगा। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने पुनर्विकास परियोजना के तहत 24470 करोड़ रुपये की लागत से 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।
विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत, अपने अमृतकाल के प्रारंभ में है।
नई ऊर्जा है, नई प्रेरणा है, नए संकल्प हैं।
इसी आलोक में आज भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है: PM @narendramodi pic.twitter.com/anP3WbcCaj
— PMO India (@PMOIndia) August 6, 2023
पीएम मोदी ने कहीं ये बड़ी बात:
बता दें इस मौके पर पीएम मोदी ने देश को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत सम्बोधित करते हुए कहा कि ”दुनिया में दक्षिण अफ्रीफा, यूक्रेन, पोलैंड, यूके और स्वीडन जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है उससे अधिक रेल ट्रैक हमारे देश में इन 9 वर्षों में बिछाए गए हैं। 2030 तक भारत एक ऐसा देश होगा जिसकी रेलवे नेट ज़ीरो उत्सर्जन पर चलेगी। हमारा जोर भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के साथ ही पर्यावरण फ्रेंडली बनाने पर भी है।”
ये भी पढ़ें: तोशाखाना केस में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को हुई 3 साल की सजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या हैं अमृत भारत स्टेशन स्कीम:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का रेल यातायात भी काफी विकसित हो चुका हैं। वन्दे भारत जैसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त और यह हाई स्पीड ट्रेन भी पीएम मोदी के कार्यकाल की देन हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मिले इसके लिए मोदी सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की। इसके तहत देश के अलग-अलग प्रदेशों में रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इस योजना के तहत देश के 1309 स्टेशनों का पुनर्विकास होना है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।