Anant Ambani Wedding: देश-दुनिया के नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारी धूमधाम से चल रही है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani Wedding) की इस साल जनवरी में सगाई हुई थी। अब इनका प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में होने जा रहा हैं। जिसकी शुरुआत अंबानी परिवार ने 51 हज़ार लोगों के लिए अन्न सेवा का आयोजन किया गया। अन्न सेवा में आये लोगों की आव-भगत खुद अंबानी परिवार ने की। अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन एक मार्च से तीन मार्च तक चलेगा।
देशी-विदेशी मेहमानों का लगने लगा है जमावड़ा:
अब जब फंक्शन देश के नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का हो तो देश-दुनिया की बड़ी हस्तियों का आना भी लाज़मी हैं। अंबानी परिवार के छोटे बेटे की प्री-वेडिंग फंक्शन में भारत की तमाम बड़ी हस्तियों के अलावा इंटरनेशनल तड़का भी लगेगा। गूगल सीओ और फेसबुक सीईओ से लेकर बिल गेट्स जैसे बड़े उद्योगपति इस प्री-वेडिंग फंक्शन को चार चांद लगाएंगे। इनके अलावा कई बड़ी हॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शिरकत करने के लिए आ रहे हैं।
#WATCH | American singer and songwriter, J. Brown arrives in Jamnagar, Gujarat for the three-day pre-wedding celebrations of Anant Ambani and Radhika Merchant. pic.twitter.com/WmwblaVgTD
— ANI (@ANI) February 29, 2024
अमेरिकन सिंगर जे ब्राउन पहुंचे जामनगर:
बता दें अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फंक्शन में सेलिब्रिटीज का पहुंचना शुरू हो गया हैं। भारतीय सेलिब्रिटीज की बात करें तो शाहरुख खान, जान्हवी कपूर, मानुषी छिल्लर, मनीष मल्होत्रा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इनके अलावा हॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शिरकत करने के लिए गुजरात के जामनगर में पहुंचने शुरू हो गए हैं। फेमस अमेरिकन सिंगर जे ब्राउन गुरूवार सुबह जामनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचकर अपनी ख़ुशी जाहिर की।
राजनीति- खेल जगत की भी कई बड़ी हस्तियां होगी शामिल:
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 से 3 मार्च तक होने वाली है। इसमें देश-विदेश की कई हस्तियां हिस्सा लेने वाली हैं। बिजनेस जगत के बड़े नामों के अलावा राजनीति, खेल और बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। इन तीन दिनों तक अंबानी परिवार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। बॉलीवुड, खेल और व्यवसाय जगत के साथ साथ कई बड़े नेता और विदेशी मेहमानों के आने की तैयारी है।
जानिए कौन-कौन बनेगा अंबानी परिवार का मेहमान:
– सुल्तान अल जाबेर (ADNOC सीईओ)
– यासिर अल रुमायन, अध्यक्ष, सऊदी अरामको
– मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी, प्रधानमंत्री, कतर
– कार्ल बिल्ड्ट, स्वीडन के पूर्व प्रधान मंत्री
– जॉन चेम्बर्स, सीईओ, JC2 वेंचर्स
– बॉब डुडले, पूर्व सीईओ, बीपी
– क्रिस्टोफर एलियास, अध्यक्ष, वैश्विक विकास, बीएमजीएफ
-जॉन एल्कैन, कार्यकारी अध्यक्ष, एक्सोर
– एरी इमानुएल, सीईओ, एंडेवर
– लैरी फ़िंक, अध्यक्ष-सीईओ, ब्लैक रॉक
– ब्रूस फ़्लैट, सीईओ, ब्रुकफ़ील्ड एसेट मैनेजमेंट
– बिल गेट्स, सह-अध्यक्ष, बोर्ड सदस्य, बीएमजीएफ
– स्टीफन हार्पर, पूर्व प्रधान मंत्री, कनाडा
– रिचर्ड हिल्टन, अध्यक्ष, हिल्टन एंड हाइलैंड
– अजीत जैन, उपाध्यक्ष, बर्कशायर हैथवे
– आर्ची केसविक, बोर्ड सदस्य, मंदारिन ओरिएंटल
– डॉ. रिचर्ड क्लॉसनर, वैज्ञानिक
– इवांका ट्रंप, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की सलाहकार
– जोशुआ कुशनर, संस्थापक, थ्राइव कैपिटल
– बर्नार्ड लूनी, पूर्व सीईओ, बीपी
– यूरी मिलनर, उद्यमी और वैज्ञानिक
– अजीत मोहन, अध्यक्ष, एशिया प्रशांत, स्नैप इंक
– जेम्स मर्डोक, संस्थापक-सीईओ, लूपा सिस्टम्स
– शांतनु नारायण, सीईओ, एडोबी
– अमीन एच. नासिर, अध्यक्ष-सीईओ, अरामको
– विवि नेवो, संस्थापक, एनवी इन्वेस्टमेंट्स
– नितिन नोड्रिया, पूर्व डीन, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
– जेवियर ओलिवन, सीओओ, मेटा
यह भी पढ़े: अनंत और राधिका के विवाह समारोह में अंबानी परिवार की अन्नसेवा, पूरे परिवार ने मेहमानों को खुद परोसे पकवान
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।