Anant-Radhika IInd Pre Wedding

Anant-Radhika IInd Pre Wedding: अनंत-राधिका के दूसरे प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तारीखें आयीं सामने, फ्रांस में होगा यह उत्सव

Anant-Radhika IInd Pre Wedding: बहुचर्चित शाही शादियों में से एक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की दूसरी प्री-वेडिंग (Anant-Radhika IInd Pre Wedding) सेलिब्रेशन की भी डेट नज़दीक आ रही है। जी हाँ, आगामी 28 से 30 मई के बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री -वेडिंग सेलिब्रेशन साउथ फ्रांस में समुद्र के बीच क्रूज शिप में आयोजित किया जाएगा। अंबानी परिवार अपने छोटे बेटे की शादी में दुनिया भर की सारी खुशियां समेटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बता दें इससे पहले अफवाह उडी थी कि अप्रैल के अंत में ही अनंत अंबानी और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (Anant-Radhika IInd Pre Wedding) रखा जाएगा और दोनों की शादी लंदन में होगी। लेकिन ये दोनों ही बात गलत साबित होती दिख रही है । सूत्रों की माने तो अनंत अंबानी और राधिका की मुंबई में ही जियो वर्ल्ड सेंटर में होनी तय हुई है।

Anant-Radhika IInd Pre Weddingअनंत की शादी से रिलेटेड अफवाहों का बाज़ार

बता दें कि पहले खबर आयी थी कि अनं अंबानी -राधिका मर्चेंट की शादी लंदन के लग्जरी होटल स्टोक पार्क में ही होगी। साथ ही उनकी शादी का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन अप्रैल लास्ट यानी 28 से 30 तारीख के बीच होगा। लेकिन ये दोनों बातें महज़ कोरी अफवाह निकली। बता दें कि अंबानी परिवार के लाडले छोटे बेटे अनंत अंबानी के दूसरे प्री-वेडिंग (Anant-Radhika IInd Pre Wedding) सेलिब्रेशन में सिर्फ क्लोज लोग ही आएंगे। जिसमें सलमान, शाहरुख और आमिर खान के अलावा रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट के साथ भी पहुंचने का अनुमान हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और रणबीर बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। बात करें बच्चन फैमिली की तो उनके भी इस सेकंड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में पहुंचने की पूरी उम्मीद है।

Anant-Radhika IInd Pre Weddingदक्षिणी फ्रांस में ही कान

हम सभी ऐतिहासिक कांस फिल्म फेस्टिवल से तो वाकिफ होंगे ही। जिस शहर कान में यह फेस्टिवल आयोजित होता है वो दक्षिणी फ्रांस में ही है। इसके अलावा आपको बता दें कि दक्षिणी फ्रांस हमेशा से ही लोगों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा है। यहाँ के आकर्षक बीच, नीला समुद्र और खूबसूरत शहर दुनिया भर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते है। उल्लेखनीय है कि दक्षिणी फ्रांस मुख्य रूप से क्रूज शिप टूरिज्म ((Anant-Radhika IInd Pre Wedding)) के लिए जाना जाता है। दुनिया भर के टूरिस्टों को यहाँ की क्रूज शिप पर पार्टी काफी आकर्षित करती हैं।

Anant-Radhika IInd Pre Weddingअनंत-राधिका का पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पहला प्री-वेडिंग (Anant-Radhika IInd Pre Wedding)उत्सव 1 मार्च से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुआ था। तीन दिवसीय उत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से कई सेलिब्रिटी अतिथि शामिल हुए। पार्टी में पॉप स्टार रिहाना ने भी परफॉर्म किया था। यह फंक्शन जामनगर के रिलायंस टाउनशिप में रखा गया था। पार्टी में देश-विदेश से आये कई नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिए था। गौरतलब है कि 1 मार्च को शुरू हुआ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के पहली प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में अंबानी परिवार ने एक शानदार वेलकम स्पीच दी थी । कई बेहतरीन परफॉरमेंस में से एक पॉप स्टार रिहाना ने भी चार -चाँद लगाया था । पहली प्री -वेडिंग की ही मस्तियों और सुनहरे पलों की याद लोगों के जहन में अब तक है फिर से नई सुनहरी यादों को समेटने के लिए दूसरा प्री वेडिंग भी नज़दीक आ गया है।

यह भी पढ़े: Banswara in Rajasthan: बांसवाड़ा को कहा जाता है राजस्थान का चेरापूंजी, जानिये क्यों