राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Anant-Radhika Pre Wedding: रियालंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी (Anant-Radhika Pre Wedding) के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्दी ही अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी के बंधन में बंधने वाले है। ऐसे में राधिका और अनंत के प्री वेडिंग फंक्शंस का आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च तक अंबानी परिवार के होमटाउन जामनगर में किया जाएगा। खबरों की माने तो इस प्री वेडिंग फंक्शन में दुनिया के मशहूर लोग शामिल होने वाले है।
जिनमें प्रमुख कंपनियों के सीईओ,बॉलिवुड सिलेब्रटीज, खेल जगत के सितारे,तकनीकी दिग्गज और कई अरबपति शामिल है। वहीं इंटरनेशनल सुपरस्टार रिहाना अपने हिट गानों पर परफॉर्मेंस देने वाली है। आइए जानते है राधिका और अनंत के इस प्री वेडिंग फंक्शंस में क्या-क्या धमाल होगा, कौन इस फंक्शन में शामिल होगा। आइए जानते है फंक्शन से जुड़ी सारी डिटेल :—
अंबानी के होमटाउन जामनगर में होगी साइनिंग सेरेमनी
खबरों के अनुसार अंबानी के होमटाउन जामनगर में अंबानी परिवार के घर पर अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। प्री वेडिंग में भारतीय परंपरा के अनुसार सारे रीति रिवाज किए जाएंगे। वहीं फंक्शन में म्यूजिक, कार्निवल फन, डांस, स्पेशल डांस परफॉर्मेंस और विजुअल आर्टिस्ट्री भी रखा गया है। वहीं खबरों की मानें तो प्री-वेडिंग फंक्शन में एक साइनिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया जाएगा जो जामनगर टाउनशिप मंदिर कॉम्प्लेक्स आयोजित की जाएगी।
बॉलीवुड के ये स्टार होंगे शामिल
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में राजनीति, उद्योगपति,स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट से जुड़े बड़े सितारें शामिल होने वाले है। जानकारी के अनुसार इस फंक्शन में अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार यानि अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और जया बच्चन शामिल होंगे। इसके अलावा शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान,सिद्धार्थ मल्होत्रा,कटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित,अक्षय कुमार,काजोल, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, चंकी पांडे,कियारा आडवाणी, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट,रानी मुखर्जी, श्रद्धा कपूर करण जौहर, बोनी कपूर, अनिल कपूर, वरुण धवन और अजय देवगन जैसे सितारें शामिल होने वाले है। बता दें कि सभी मेहमान 1 मार्च की सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच मुंबई या दिल्ली से चार्टर्ड फ्लाइट से जामनगर के लिए उड़ान भरेंगे।
जानें कौन करेगा परफॉर्म
अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल स्टार्स परफॉर्म करने वाले है। जानकारी के अनुसार इस फंक्शन में इंटरनेशनल सुपरस्टार रिहाना,अमेरिकन इल्यूनिस्ट डेविड ब्लेन,बॉलीवुड सिंगर्स अरिजीत सिंह,दिलजीत दोसांझ जैसे स्टार्स परफॉर्मेंस देने वाले है। वहीं अंबानी द्वारा फंक्शन में आए हुए मेहमानों को गुजरात के कच्छ और लालपुर की महिला कारीगरों द्वारा बनाए गए पारंपरिक स्कार्फ तोहफे के रूप में भेंट किए जाएंगे। बता दें कि राधिका और अनंत की सगाई पिछले साल 19 जनवरी, 2023 को मुंबई में हुई थी।
यह भी पढ़ें: Sankashti Chaturthi 2024: द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन इन स्तोत्र का करें पाठ, मिलेगा लाभ
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े।