Anant-Radhika Pre Wedding:

Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में खास होगा ड्रेस कोड, जानें खाने की पूरी लिस्ट

Anant-Radhika Pre Wedding: रियालंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant-Radhika Pre Wedding) अपनी मंगेतर राधिक मर्चेंट से जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। खबरों के अनुसार दोनों की शादी की तारीख इसी साल 12 जुलाई तय की गई है। वहीं शादी से पहले अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शंन का आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च तक अंबानी परिवार के होमटाउन गुजरात के जामनगर में किया जा रहा है।

प्री वेडिंग फंक्शन में रखा जाएगा ड्रेस कोड

हाल ही में राधिका और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन का खूबसूरत इनविटेशन कार्ड का वीडियो सामने आया था। वीडियो में 8 पेज लंबे इस इनविटेशन कार्ड में फंक्शन के वेन्यू से लेकर ड्रेस कोड और फंक्शन के समय का भी विस्तार से विवरण किया गया है। जिसके पहले पन्ने पर राधिका और अनंत का ​नाम लिखा गया है तो वहीं अन्य पन्नों पर प्यारा सा मैसेज और फंक्शन का विवरण किया गया है। प्री वेडिंग के फंक्शन को खास बनाने के लिए हर फंक्शन की अलग थीम और ड्रेस कोड रखा गया है।

 

 Anant-Radhika Pre Wedding:

1 मार्च को शाम 5:30 बजे “एन इवनिंग इन एवरलैंड” कॉकटेल समारोह की शुरूआत होगी। जिसका ड्रेस कोड इलीगेंट कॉकटेल रखा गया है। वहीं 2 मार्च को वाइल्ड लाइफ थीम रखी गई ​है। ​इस थीक का नाम ‘अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ रखा गया है। इस थीम में ड्रेस कोड जंगल फीवर रखा गया है और मेहमानों को आरामदायक फुटवियर पहनने को कहा गया है। वहीं फंक्शन के तीसरे दिन नेचर के बीच लंच का प्लान बनाया गया है। जिसकी थीम ‘कैज़ुअल ठाठ’ रखा गया है ​और इसका ड्रेस कोड कैजुअल शीक रखा गया है।

 

Anant-Radhika Pre Wedding:

 

वहीं इसका समय सुबह 11 बजे से 02 बजे तक रखा गया है और इसी दिन मेला का आयोजन ​भी गया है जिसमें डांस और गानों के साथ मनोरंजन किया जाएगा। यह फंक्शन शाम को शुरू होगा। इस फंक्शन के लिए गेस्ट्स का ड्रेस कोड डैजलिंग देसी रोमांस रखा गया है जहां मेहमानों को डांसिंग शूज पहनने के लिए कहा गया है ताकि वह पार्टी का आनंद ले सके। वहीं इसी दिन शाम को 6 बजे राधा कृष्ण मंदिर में हस्ताक्षर इवेंट का आयोजन ​भी किया जाएगा। इस फंक्शन का ड्रेस कोड हैरिटेज इंडियन रखा गया है।

फंक्शन में आए मेहमानों को 4 बार कराया जाएगा भोजन

खबरों की मानें तो अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के मेनू में 2500 व्यंजन होंगे। जिसमें ग्‍लोबल डिश में थाई, जैपनीज, पारसी, मैक्सिकन, और पैन एशियाई इत्यादि व्यंजन शामिल है। 3 दिन तक होने वाले इस फंक्शन में मेहमानों को दिन में 4 बारे भोजन कराया जाएगा। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फंक्शन के सिर्फ नाश्ते में ही 75 से ज्यादा व्यंजन रखे गए है वहीं लंच में 225 से ज्यादा डिश होगी तो वहीं रात के डिनर में 275 व्यंजनों को शामिल किया गया है।

 

Anant-Radhika Pre Wedding

इसे विशेष बात यह है कि मध्यरात्रि भोजन में 85 से ज्‍यादा ऑप्‍शन रखे गए है। बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय मेनू के अलावा खासतौर पर इंदौर सराफा फूड काउंटर भी लगाया जाएगा। जिसमें काउंटर कचौड़ी, पोहा जलेबी, भुट्टे की कीस, खोपरा पैटी और उपमा जैसे प्रसिद्ध इंदौरी व्यंजनों परोसा जाएगा। वहीं इंदौर से जामनगर 65 शेफ और 20 महिला शेफ की एक टीम सफर ​करेगी।

यह भी पढ़े: अनंत और राधिका के विवाह समारोह में अंबानी परिवार की अन्नसेवा, पूरे परिवार ने मेहमानों को खुद परोसे पकवान

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।