Anant Radhika Pre Wedding Function Viral Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन (Anant Radhika Pre Wedding Function Viral Video) की शुरूआत हो चुकी है। फंक्शन के पहले दिन पॉप सिंगर रिहाना ने अपने गानों से समा बांध दिया। इस दौरान अंबानी परिवार भी एक साथ नजर आया तो वहीं दूसरी तरफ इवेंट में मौजूद सभी गेस्ट हर पल को एंजॉय करते नजर आए। सोशल मीडिया पर फंक्शन से जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है।
पॉप सिंगर रिहाना ने अंबानी को कहा शुक्रिया:-
सोशल मीडिया पर रिहाना के कई वीडियो वायरल हुए है जिसमें से एक वीडियो में वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को जीवन के इस नए सफर के लिए बधाई देते हुए नजर आ रही है। परफॉर्मेंस के दौरान रिहाना ने राधिका और अनंत के साथ अंबानी परिवार को इस इवेंट में बुलाने के लिए शुक्रिया कहा। इस दौरान रिहाना ग्रीन पैरेट कलर का नेट बॉडीकॉन में नजर आई।
74 Crore charge karne ke baad : ‘Anant and ‘Radaki’ 😐 #Rihanna pic.twitter.com/BAMwY4Spw5
— Sonal Kalra 🇮🇳 (@sonalkalra) March 2, 2024
वहीं दूसरे वायरल वीडियो में रिहाना स्टेज पर परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रही है। रिहाना ने गाला राउंड, डायमंड्स,पोर इट अब और रूड बॉय इस जैसे सुपरहिट गानों पर अपनी परफॉर्मेंस से फंक्शन में चार चांद लगा दिए। इतना ही नहीं उन्होंने ना सिर्फ स्टेज पर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी बल्कि अंबानी फैमिली के साथ भी जमकर डांस किया। परफॉर्मेंस से पहले अंबानी परिवार ने स्टेज पर बुके देकर रिहाना का वेलकम किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्टेज रिहाना के साथ पूरा अंबानी परिवार एंजॉय करते हुए नजर आ रहे है। वहीं दूसरी तरफ वीडियो में रिहाना के गानों पर माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, मशहूर डांस कोरियोग्राफर श्यामक डावर, शाहरूख खान थिरकते दिखें।
#SRK #MadhuriDixit #DeepikaPadukone #RanveerSingh groove along with Rihanna’s moves at the pre wedding bash #AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/nnG39sHX3T
— BollyHungama (@Bollyhungama) March 2, 2024
रिहाना ने फैंस का जीता दिल:-
सोशल मीडिया पर रिहाना से जुड़ा एक एयरपोर्ट का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में रिहाना महिला पुलिसकर्मियों और पैपराजी के साथ पोज देते हुए नजर आ रही है। इतना ही नहीं उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों को गले भी लगाया। दरअसल अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में शानदान परफॉर्मेंस के बाद शनिवार की सुबह रिहाना सभी लोगों से विदा लेकर अमेरिका के लिए रवाना हो गई। इस दौरान एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स ने उन्हें फोटो खिंचवाने की रिक्वेस्ट की। तो रिहाना ने किसी को मना नहीं किया बल्कि खुद एक दोस्त की तरह सबके साथ में फोटोज भी क्लिक करवाई। वीडियो के सामने आने पर हर कोई उनके इस व्यवहार तारीफ कर रहा है।
Huge respect for rihanna
Aukaat dikha di bade se bade celebrities ko
What a humble woman🤌🏻#Rihanna ❤️🔥 pic.twitter.com/hJo1q4Lbuf— Noah★ (@Mrnoah1_) March 2, 2024
फूल और लाइटों के साथ सितारों से जगमगाया वेडिंग वेन्यू:-
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की प्री वेडिंग वेन्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वेडिंग वेन्यू डेकोरेशन में कई तरह के फूल, लाइट, झूमर और शोकेस का उपयोग किया गया है। जो देखने में शानदार लग रहा है। वहीं वीडियो में मुकेश अंबानी, भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी, साक्षी, राधिका मर्चेंट, मार्क एलियट ज़ुकरबर्ग, अनंत अंबानी,आकाश अंबानी, ईशा अंबानी, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर नजर आ रहे है।
A night to remember: Anant Ambani & Radhika merchant pre-wedding bash in Jamnagar Gujarat India..!! 🇮🇳♥️#Rihanna #AnantRadhikaWedding #AnantAmbani #AnantRadhikaPreWedding #Jamnagar #MukeshAmbani #NitaAmbani #AmbaniPreWedding #AmbaniWedding #RadhikaMerchant pic.twitter.com/lt1jrtfGGw
— Neha Bisht (@neha_bisht12) March 2, 2024
आज प्री वेडिंग फंक्शन का दूसरा दिन है जिसमें दो इवेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें पहले इवेंट की थीम ‘अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ है जिसमें मेहमानों को जंगल सफारी पर ले जाया जाएगा तो वहीं शाम को दूसरे इवेंट की थीम मेला रूज रखा गया है जिसमें कई डांस और सॉन्ग परफॉर्मेंस होने वाली है।
यह भी देखें:- अनंत और राधिका की प्री वेडिंग फंक्शन में पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स, देखें तस्वीरें