Anantnag News soldier martyred in anantnag kashmir

Anantnag News : अनंतनाग में एक और जवान हुआ शहीद, सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी…

Anantnag News : कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। इस मुठभेड़ में अभी तक हमारी सेना के डीएसपी, कर्नल और मेजर शहीद हो चुके है। आज इस मुठभेड़ में एक लापता जवान का शव बरामद हुआ है। जिसके कारण अब इस मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों की संख्या 3 से बढ़कर 4 हो गई है।

लगातार गोलीबारी जारी

बतां दे कि चौथे जवान के शहीद होने के मामले की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सैन्यअधिकारियों ने ये जरूर कहा है कि एक घायल जवान अपने जख्मों और देश की सुरक्षा के लिए लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया है। आतंकवादियों और सेना के बीच लगातार मुठभेड़ (Anantnag News) जारी है। दोनों ही ओर से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। आतंकियों में से भी अभी किसी के मरने के जानकारी नहीं मिल पाई है।

पेड़ों व झाड़ियों के बीच मिला शव

आतंकियों को ढूंढने के लिए खिलाफ हेरोन ड्रोन भी इस्तेमाल किया जा रहा है। संबधित सूत्रों ने बताया कि आज सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही जवानों ने आतंकियों को मार गिराने का अपना अभियान दोबारा शुरू किया। जैसे ही जवान पहाड़ी पर आगे आतंकी ठिकानो की तरफ बढे़, आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया। इसी दौरान जवानों ने वहां पेड़ों व झाड़ियों के बीच एक जगह अपने एक साथी का शव देखा।

नहीं लाया गया लापता जवान का शव

बताया जा रहा है कि शव लापता जवान का है। उन्होंने बताया कि बलिदानी जवान का शव मुठभेड़स्थल से अभी नीचे नहीं लाया गया है। शव ठीक आतंकी ठिकाने के सामने पड़ा है। गडोल अनंतनाग में यह मुठभेड़ मंगलवार की देर रात गए उस समय शुरू हुईं थी, जब वहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस और सेना की 19 आरआर के जवानों ने मिलकर एक तलाशी अभियान चलाया था।

एक से दो जवान लापता और पांच घायल

आतंकियों ने गांव के बाहरी छोर (Anantnag News) पर स्थित एक सीधी पहाड़ी पर अपना ठिकाना बना रखा है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी एक ओवरग्राउंड वर्कर को इस ठिकाने की तरफ लेकर जा रहे थे कि आतंकियों ने उन्हें देख लिया। उन्होंने सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया। जिसमें सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी मुजम्मिल हुमायूं बलिदानी हो गए। मुठभेड़ में एक से दो जवान लापता हो गए और पांच अन्य जख्मी हुए।

दो कमांडर मुठभेड़ स्थल पर फंसे

लापता जवानों के बारे में संबधित अधिकारियों ने लगातार चुप्पी साध रखी है। बलिदानी कर्नल और बलिदानी मेजर का पार्थिव शरीर बीती रात ही उनके परिजनों के पास भेजा गया है। गडोल में छिपे आतंकियों में टीआरएफ कमांडर उजैर व गाजी उस्मान के फंसे होने का दावा किया जा रहा है। उजैर गडोल के साथ सटे नागाम का रहने वाला है और करीब एक वर्ष पहले ही आतंकी बना है।

चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन

संबधित अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल किसी भी नुक्सान से बचने के लिए पूरी सावधानी के साथ धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आतंकियों (Anantnag News) की सही स्थिति का पता लगाने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों की भी मदद ली गई है। आतंकियों को चारों तरफ से घेर उनके भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें – Ayodhya Ram Mandir : खुदाई के दौरान मिलें मंदिर, स्तंभ और बेशकीमती पत्थर, जानें राम मंदिर में खुदाई के दौरान क्या-क्या मिला…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।