Congress: आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला गुरुवार को कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गईं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी वाईएसआर तेलंगाना का भी कांग्रेस में विलय कर दिया है। वाईएसआर शर्मिला ने कांग्रेस (Congress) का हाथ थामकर अपने भाई की ही मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भाई जगन मोहन वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख भी हैं।
कांग्रेस नेत्री YS शर्मिला का परिचय
वाईएस शर्मिला का जन्म 1974 में वाईएस राजशेखर रेड्डी और विजयम्मा के घर हुआ था। वाईएस शर्मिला के पिता राजशेखर रेड्डी कांग्रेस (Congress) पार्टी से अविभाजित आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके हैं। उनका 2009 में हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के निधन के बाद बेटे वाईएस जगन मोहन को सीएम नहीं बनाया गया। जिससे नाराज जगन मोहन रेड्डी ने साल 2012 में नई पार्टी वाईएसआर कांग्रेस बनाई। जिसमें कांग्रेस (Congress) के विधायक भी शामिल हो गए। जिसके कुछ महीनों बाद जगन को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते जेल जाना पड़ा था।
वाईएसआर कांग्रेस की AP में जीत
उस वक्त मां विजयम्मा व बहन वाईएस शर्मिला भाई वाईएस जगन मोहन के साथ खड़ी रहीं थीं। भाई जगन मोहन के जेल जाने के बाद वाईएस शर्मिला ने नई पार्टी को प्रदेश में मजबूती देने के लिए हजारों किमी पैदल यात्रा निकाली। इस पदयात्रा से वाईएसआर कांग्रेस (Congress) का आंध्र प्रदेश में जनाधार बढ़ा गया। उसके बाद 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, इनमें से 15 सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस (Congress) को जीत मिली। फिर एक लोकसभा सीट भी पार्टी की झोली में आई। आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2019 में में जगन मोहन की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस बंपर सीटों से चुनाव जीत गई। जगन मोहन सीएम बन गए।
यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दूसरी यात्रा का नाम हुआ “भारत जोड़ो न्याय यात्रा”, जानें यात्रा का पूरा रूट मैप
भाई के खिलाफ बहन ने खोला मोर्चा
जिसके बाद भाई सीएम जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ फरवरी 2021 में बहन वाईएस शर्मिला ने मोर्चा खोल दिया। इस दौरान वाईएस शर्मिला ने आरोप लगाया कि भाई जगन मोहन रेड्डी के साथ राजनीतिक मतभेद हैं। भाई की कांग्रेस (Congress) पार्टी का तेलंगाना में आधार नहीं है। इसके बाद अप्रैल 2021 को वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना में नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर दी। जिसके बाद 8 जुलाई 2021 को पिता राजशेखर रेड्डी की जन्मतिथि पर वाईएस शर्मिला ने वाईएसआर तेलंगाना के नाम से नई पार्टी बनाई। जिसके बाद मां वाईएस विजयम्मा ने बेटे की कांग्रेस (Congress) पार्टी से इस्तीफा देकर वाईएस शर्मिला द्वारा बनाई गई नई पार्टी को समर्थन देने की घोषणा कर दी।
तेलंगाना में YS शर्मिला का ये रोल
तेलंगाना विधानसभा 2023 चुनाव के दौरान अटकलें लगाई गई कि वाईएस शर्मिला कांग्रेस (Congress) पार्टी के साथ गठबंधन करेंगी या पार्टी का विलय कर देंगी। लेकिन वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करके कांग्रेस को मौन समर्थन दे दिया। इससे पहले सितंबर 2023 में वाईएस शर्मिला ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। उस वक्त विलय के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस (Congress) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, यह एक बहुत ही सौहार्दपूर्ण बैठक थी। आप सब बाकी चीजों का इंतजार कीजिए और देखते रहिए।
YS शर्मिला कांग्रेस में हुई शामिल
अब वाईएस शर्मिला ने कांग्रेस (Congress) में अपनी पार्टी के विलय का निर्णय लिया है। गुरुवार को वाईएस शर्मिला दिल्ली में औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गई। अपनी पार्टी का भी विलय कर दिया। इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी मौजूद रहे। बीते साल कर्नाटक और तेलंगाना में मिली जीत के बाद कांग्रेस के लिए यह एक अहम कदम साबित हो सकता है। वाईएस शर्मिला के कांग्रेस (Congress) के साथ विलय से इस साल होने वाला आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है। कांग्रेस में वाईएस शर्मिला को किसी दक्षिणी राज्य का चुनाव प्रभारी भी बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दूसरी यात्रा का नाम हुआ “भारत जोड़ो न्याय यात्रा”, जानें यात्रा का पूरा रूट मैप
OTT INDIA आपको खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।