Angry Young Man Trailer Launch : बॉलीवुड में सलीम और जावेद की जोड़ी ने बहुत से यादगार डायलॉग्स लिखे हैं। हाल ही में इस राइटर जोड़ी ने अपने करियर पर आधारित नई ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज किया। यह वेबसीरीज अमेजन प्राइम वीडियोज की पर रस्ट्रीम होगी। ‘एंग्री यंग मेन’ में टाइटल वाली इस डॉक्यूमेंट्री के तीन पार्ट है।यह सीरीज प्राइम वीडियोज पर 20 अगस्त को रिलीज होगी।
एंग्री यंग मेन’ के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान भी पहुंचे। इतना ही नहीं ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान खान ने स्टेज पर फरहान अख्तर के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान सलमान खान सलीम-जावेद का डायलॉग बेहद ही मजेदार अंदाज में दोहराते नजर आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
‘एंग्री यंग मैन’ के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने सलीम खान और जावेद अख्तर के फेमस डायलॉग को अपने अंदाज़ में पेश किया। जिसके बाद से उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फरहान अख्तर अपने फेवरेट डायलॉग के बारे में बताते हुए कहते है, मेरा सबसे फेवरेट डायलॉग ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।’ तभी सलमान खान पूछते हैं कि आप मुझसे नहीं पूछोगे मेरा फेवरेट डायलॉग कौन-सा है। फिर एक्टर अपना फेवरेट डायलॉग बताते हुए कहते हैं, ‘मेरे पास मां हैं, वो भी दो दो।’
सीरीज में दिखाई गई है दिल को छूने वाली कहानी
ट्रेलर में सलीम-जावेद की दिल छू लेने वाली कहानी देखने को मिली। यह दर्शको को उस बॉलीवुड के दर्शन करता है, जो उनके द्वारा बनाया गया है। इस वेबसीरीज में उनके फ़िल्मी करियर की पूरी जर्नी को दिखाया है। इसमें दिखाया गया है कैसे एक साधारण शुरुआत से लेकर वे बॉलिवुड के जाने-माने स्क्रीनराइटर बने। इसमें रेयर ओल्ड फुटेज को भी शामिल किया गया है, जो उनकी निजी ज़िंदगी, दोस्ती और साथ में की गई 24 फिल्मों में उनकी क्रिएटिविटी को दिखाती है।
20 अगस्त को होगी रिलीज
‘एंग्री यंग मैन’ के साथ नम्रता राव निर्देशन में अपना डेब्यू कर रही हैं। उन्होंने अपने इस पहले प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा है, “सलीम-जावेद के बारे में इस डॉक्यूसीरीज का डायरेक्शन करना एक शानदार अनुभव रहा है। नम्रता ने कहा उनकी कहानी प्रेरणादायक और दिलचस्प पलों से भरी है। एक डायरेक्टर के तौर पर यह मेरे लिए एक शानदार शुरुआत रही है। यह सीरीज 20 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज होगी।