अनिल विज को नोटिस, BJP में मचा घमासान!

हरियाणा: अनिल विज को नोटिस पर गरमाई सियासत, CM सैनी पहुंचे दिल्ली

हरियाणा की राजनीति में इस वक्त हलचल मची हुई है। राज्य के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज को पार्टी की अनुशासनहीनता के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस पूरे विवाद के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी  दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस बैठक में विज के बयान और हरियाणा के निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई।

अनिल विज को दिया गया कारण बताओ नोटिस 

अनिल विज ने हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तंज कसते हुए कहा था कि जब से वह मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वह केवल “उड़न खटोले” में घूम रहे हैं और जमीनी हकीकत से दूर हो गए हैं। विज ने यह भी कहा था कि यह केवल उनकी राय नहीं, बल्कि कई विधायकों और सांसदों की भी यही सोच है। इन बयानों के चलते बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है।

नोटिस में क्या लिखा है?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि विज ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा। नोटिस में लिखा गया है कि यह बयान ऐसे समय में दिए गए जब पार्टी पड़ोसी राज्य में चुनाव प्रचार में व्यस्त थी। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना है और विज से तीन दिनों में लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।

मुख्यमंत्री सैनी और नड्डा के बीच हुई बातचीत

नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात में मुख्य रूप से दो मुद्दों पर चर्चा हुई—एक, अनिल विज द्वारा की गई बयानबाजी और दूसरा, हरियाणा के आगामी निकाय चुनाव। सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेतृत्व चाहता है कि अनुशासनहीनता को सख्ती से रोका जाए और विज को स्पष्ट संदेश दिया जाए कि इस तरह की बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

क्या होगा अनिल विज का अगला कदम?

फिलहाल अनिल विज बेंगलुरु में हैं और आज शाम तक उनके हरियाणा लौटने की संभावना है। माना जा रहा है कि वह नोटिस का जवाब देने से पहले पार्टी नेतृत्व से बातचीत कर सकते हैं। हालांकि, उनके हालिया तेवर को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि वह अपनी बयानबाजी पर नरमी दिखाएंगे या फिर और आक्रामक रुख अपनाएंगे।