Ankita Lokhande Profile

Ankita Lokhande Profile: इतने संघर्षो के बाद इस तरह अंकिता लोखंडे बनी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, नई लव स्टोरी ने दिया साथ

Ankita Lokhande Profile: अंकिता लोखंडे ने अपनी करियर के शुरुआत 20 साल की उम्र से की थी, यह नागपुर की रहने वाली है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि 2004 में न्यूज़ पेपर में एक इश्तिहार आया था कि वह किसी स्टार की तलाश में है, जिसमें 20 साल की लड़की ने अपना टैलेंट दिखाया था। वह इस शो का हिस्सा बनी और लड़की ने हार नहीं मानी, जिसके बाद अंकिता लोखंडे ने आज सबको पीछे छोड़ दिया है।

सिर्फ इन पेशों में करती थी गुजारा

इस शो के बाद अंकिता ने एक नई शुरुआत की थी, जिसके दौरान वह अपने माता-पीता से दूर रहती थी। इस समय अंकिता का गुजारा करना बेहद मुश्किल था। इस वक्त उनके बेस्ट फ्रेंड उनके साथ थे। जो पैसे उनके पास रहते थे उसे भी वह ऑडिशन के लिए देते थे। जिस दौरान उन्होंने हार भी मान ली थी पर ज़ी टीवी ने एक्ट्रेस की मदद की थी।

कभी मिलते थे सिर्फ 2 हज़ार

ज़ी टीवी के लिए काम करने वाली अंकिता लोखंडे का पहला सीरियल पवित्र रिश्ता था। जिसका बजट काफी कम था, इस दौरान अंकिता लोखंडे की दोस्ती सुशांत सिंह राजपूत से हुई। आपको बता दें उस समय अंकिता लोखंडे को काम करने के रोज़ाना 2000 रुपये मिलते थे। ये दिन अंकिता के लिए बदल गए थे, क्योंकि इस समय वह अपना गुजारा कर पाती थी।

इतने घंटे करती थी काम

दिन तो बदले पर ये एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था, क्योंकि उनकी कोई लिमिटेड शिफ्ट नहीं थी। उन्हें हमेशा काम करना पड़ता था, एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने जितनी मेहनत इस सीरियल के लिए की थी उतनी उन्होंने दुबारा कभी नहीं की, एक्ट्रेस हफ्ते तक घर भी नहीं जाती थी, उन्होंने आगे बढ़ने के लिए रात दिन एक कर दिए थे। इस मेहनत के बाद अंकिता आज हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक है।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लव स्टोरी

सुशांत सिंह राजपूत अंकिता के एक्स बॉयफ्रेंड थे, जिसके बाद सुशांत बॉलीवुड इंडस्ट्री में आ गए थे और वह अंकिता से काफी दूर चले गए थे। उनका 7 साल का रिश्ता खत्म हो गया था। जिसके बाद अंकिता की लाइफ में विक्की जैन ने एंट्री ली, जिसके बाद दोनों शादी भी करने वाले थे पर उस दौरान सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई और अंकिता उस समय पूरी तरह टूट गई थी। जिसके बाद कुछ सालो में अंकिता ने शादी की और वह अपने पति विक्की जैन के साथ खुश है। अब वह फ़िलहाल अंकिता बिगबॉस के फिनाले वीक में है। इसके बाद ये भी खबर सामने आई है कि अंकिता जल्द ही फिल्मों में भी नजर आएंगी।

यह भी पढ़े: Sara Ali Khan Bholenath Temple: राम मंदिर की जगह भोलेबाबा के द्वार पहुंची सारा अली खान, यूजर्स ने किए जमकर कमेंट

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें