Apple Upcoming Device: एपल लवर्स हर साल नए डिवाइस का इंतज़ार करते हैं, जिसके लिए एपल भी हर साल नए प्रोडक्ट लॉन्च करता है। अब हाल ही रिपोर्ट में ये सामने आया है कि एपल जल्द ही 2024 में अपने खास नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगा। इस साल एपल ने आईफोन 15 और साथ ही अन्य डिवाइस पेश किए, जिसने यूजर्स के लिए दिल पर राज किया है। चलिए जाने एपल इस साल कितने प्रोडक्ट लॉन्च करेगा।
Apple GPT
सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार AI मॉडल, साथ ही Apple GPT को लॉन्च करेगा। एप्पल अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) के साथ ये आईफोन में दिया जाएगा इसी के साथ ही iPad पर भी इसे दिया जाएगा। जो हर काम को बहुत आसान बना देगा।
Apple Watch Series 10
एपल ने अपने जून के इवेंट में वंडरलस्ट इवेंट में दो नए स्मार्टवॉच लांच किए थे Apple Watch Series 9 और Watch Ultra, जिसमें रिपोर्ट्स में बताया है कि अपकमिंग स्मार्टवॉच भी Apple Watch X या Apple Watch Series 10 होगी।
iPads
2024 की मार्च में एपल अपने iPad Air,MacBook Air और इसके साथ iPads प्रो को अपडेट करेगा। आपको बता दें कि Apple अपने मार्च के इवेंट में iPads के साथ iPadOS 17.4 भी लॉन्च करेगा, फरवरी में आपको MacBook Air का नया अपडेट देखने को मिलेगा।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें