AQI Level: दिवाली नज़दीक है और उसी के साथ ठंड भी धीरे-धीरे बढ़ती नज़र आ रही है। ऐसे में हर साल कि तरह अलग-अलग राज्यों का AQI बढ़ता नज़र आ रहा है। और इस बात से लोग काफी चिंतित हैं। देश के कई हिस्से ऐसे हैं जहां वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर में लोगों का सांस लेना दुश्वार हो गया है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखकर राज्य सरकार ने ग्रैप-4 लागू करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि अब तक ग्रैप-3 लागू था, लेकिन प्रदूषण के स्तर में किसी तरह की गिरावट नहीं दिखी, जिसके बाद सरकार को ये फैसला लेना पड़ा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आपके शहर में कितनी जहरीली है हवा या कितना है AQI…
#WATCH | Delhi: The air quality in Delhi is in the ‘Severe’ category as per the Central Pollution Control Board.
(Drone camera visuals from near DND Flyover, shot at 4.30 pm) pic.twitter.com/jbHgAnEU6y
— ANI (@ANI) November 6, 2023
दिल्ली के कुछ शहरों का AQI
दिल्ली में नवंबर महीने की शुरुआत से ही वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। ऐसे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली ऑड ईवन लागू होगा जो 13 से 20 नवंबर के बीच इसे लागू किया जाएगा। आज ही दिल्ली सचिवालय में हाई लेवल बैठक हुई थी।
Delhi govt orders all school classes except X & XII to be held online till 10th November, in view of GRAP Stage IV measure implemented to tackle air pollution pic.twitter.com/C7AUzlzkYt
— ANI (@ANI) November 6, 2023
हैरानी की बात तो ये है कि दिल्ली के सभी शहरों में फिलहाल एक्यूआई 300 के पार है। प्रदूषण का सबसे खराब स्तर आनंद विहार में है। 6 नवंबर की सुबह आठ बजे के डेटा के मुताबिक, आनंद विहार का वायु प्रदूषण स्तर 922 दर्ज किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर
शाहदरा में 586
जहांगीरपुरी में 543
आरके पुरम में 408
ओखला में 400
गाजियाबाद में 533
मुंडका में 633 AQI
नोएडा 125 में 313
फरीदाबाद में 335
ग्रेटर नोएडा में 447
गुरुग्राम में 308
चेन्नई और बेंगलुरु
चेन्नई और बेंगलुरु जैसे राज्य की बात करें तो सीपीसीबी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कई शहरों में हवा जहरीली होती जा रही है, तो वहीं कुछ शहरों की हवा की गुणवत्ता काफी अच्छी है। बेंगलुरु, चेन्नई, चित्तूर, कोच्चि, मेंगलुरु और तिरुवनंतरपुरम जैसे शहर इस लिस्ट में शामिल हैं। आपको बता दें कि इनमें से किसी भी शहर का AQI 50 के पैरामीटर के पार नहीं है।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक…
6 अक्टूबर सुबह 9 बजे मुंबई का AQI 216, कोलकाता का 163, रायपुर का 123, लखनऊ का 238 और जयपुर में AQI 250 दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें – Earthquake in Delhi : 30 सेकेंड के अंदर दो बार कांपी धरती, घरों के बाहर सहमे दिखे लोग..
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।