Kolkata Rape And Murder Case

Kolkata Rape And Murder Case: अरिजीत सिंह ने नए गाने में पीड़िता के लिए मांगा न्याय, गाने में छलका ऐसा दर्द, सुनकर हो जाएंगी आंखें नम

Kolkata Rape And Murder Case: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह अपने गानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, ऐसे में अब सिंगर ने कोलकाता के अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के बाद चल रहे विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। सिंगर ने पीड़िता के लिए यूट्यूब चैनल पर गाना रिलीज़ किया, इस गाने का टाइटल ‘आर कोबे’ है, जिसका मतलब है ‘इसका समाधान कब निकलेगा’। इस सॉन्ग में सिंगर ने प्रशिक्षु डॉक्टर के लिए न्याय की अपील की हैं।

अरिजीत सिंह ने गाने में दिखाया दर्द

इस वीडियो को शेयर करने के साथ सिंगर ने एक नोट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा ”9 अगस्त 2024 को, कोलकाता के मध्य में, एक त्रासदी ने देश को अंदर तक हिलाकर रख दिया। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक युवा प्रशिक्षु डॉक्टर के नृशंस हत्याकांड ने पूरे भारत में विरोध की आग भड़का दी। यह गीत न्याय के लिए पुकार है, उन अनगिनत महिलाओं के लिए विलाप है जो चुपचाप पीड़ा सहती हैं, और बदलाव की मांग है।”

पीड़िता के लिए मांगा न्याय

सिंगर ने इस सॉन्ग में आगे कहा, ”यह केवल एक विरोध गीत नहीं है। उन्होंने बताया कि अभी भी हमारे देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है और महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए हमें अभी भी लड़ाई लड़नी पड़ रही हैं। हमारे डॉक्टर, हमारे पत्रकार और हमारे छात्र जो न केवल हमारे सम्मान के बल्कि हमारी सुरक्षा के भी पात्र हैं।”

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

गाना रिलीज़ होते ही हर तरफ वायरल हो गया है और सभी को एक हिम्मत और होसला दे रहा है। इस गाने को सुन फैंस इमोशनल हो गए है और लोग अब पीछे नहीं हटने वाले हैं। इस गाने में खुद अरिजीत ने कहा है कि उन्हें एक ऐसे लीडर की जरूरत है जो सामने आकर सही रास्ता दिखाए। इसके साथ ही सिंगर चाहते हैं कि उनका विश्वाश ना टूटे।