Mohammed Shami Arjuna Award: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही शमी ये प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले 46वें भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में शमी (Mohammed Shami) का प्रदर्शन शानदार रहा है. वो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में कुल 24 विकेट लिए.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को देश के प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोहम्मद शमी को इस अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया. गौरतलब है कि शमी का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में बेहतरीन रहा है. भारतीय सरजमीं पर खेले गए वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में शमी ने टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
#WATCH | Delhi: Mohammed Shami received the Arjuna Award from President Droupadi Murmu at the National Sports Awards. pic.twitter.com/znIqdjf0qS
— ANI (@ANI) January 9, 2024
इन खिलाड़ियों को मिला चुका है पुरस्कार
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ 7 मैचों में कुल 24 विकेट लिए. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट लिए थे. मोहम्मद शमी के अलावा जिन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड मिला है उनमें कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानू (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), अहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), ओजस प्रवीण देवताले ( तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), सुनील कुमार (कुश्ती), अंतिम पंघाल (कुश्ती), एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (चेस), अनुस्वाल (घुड़सवारी अग्रवारी), दिव्या कृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बॉल्स), हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वैश), नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), इलूरी आजम कुमार (विजुअल क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में रोहित के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड…
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।