जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में 5 जवान शहीद हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर में LOC के पास सड़क हादसे का शिकार हुई आर्मी ट्रक, 5 भारतीय जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में हुए सड़क हादसे ने एक बार फिर से लोगों को हिलाकर रख दिया है। दरअसल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक गहरी खाई में बस के गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गये हैं और बाकी सैनिकों का इलाज जारी है। इस घटना के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची थी।

खाई में गिरी सेना की बस

जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले में सैनिकों से भरी भारतीय सेना की एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने रेस्क्यू करके सैनिकों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है। जहां पर डॉक्टरों ने पांच जवानों को मृत घोषित कर दिया है, वहीं कई जवानों का इलाज जारी है। वहीं व्हाइट नाइट कॉर्पस ने सैनिकों के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।

घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीम

घटना के तुरंत बाद सबसे स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने रेस्क्यू शुरू किया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर सैन्य अधिकारियों समेत रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है और घायल कर्मियों का उपचार किया जा रहा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक बस अनियंत्रित होकर गिरी है। सेना के तरफ से इस मामले की जांच जारी है।

लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ जा रहे थे जवान

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस नीलम हेडक्वॉर्टर से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रही थी। लेकिन जैसे ही आर्मी बस 11 MLI का ट्रकघोरा पोस्ट पहुंची थी, वहां पर हादसे का शिकार हो गई थी। वहीं सेना के ट्रक के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलते ही 11 MLI की क्विक रिस्पॉन्स टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में 8 जवान थे, ये सभी 11 मराठा रेजिमेंट के जवान थे और ड्यूटी के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल की ओर जा रहे थे।

इससे पहले भी हो चुका है हादसा

गौरतलब है कि एक महीने पहले 4 नवंबर को राजौरी में भी सड़क हादसे का शिकार होने पर 2 जवान शहीद हो गये थे। वहीं उससे पहले रियासी जिले में कार खाई में गिर जाने से 3 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:केंद्र का बड़ा फैसला, भारत की वायु शक्ति बढ़ाने के लिए हाई लेवल कमेटी गठित, 3 महीने में सौपेंगी रिपोर्ट