दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर से हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान उनके ऊपर हमला करने की कोशिश की गई है। दरअसल एक व्यक्ति ने उनके ऊपर तरल पदार्थ फेंकने का प्रयास किया था। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हरकत में आकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में केजरीवाल को कोई चोट नहीं आई है।
अरविंद केजरीवाल पर हमला
बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध व्यक्ति को काबू में कर लिया और उसकी धुनाई भी कर दी है।
आप पार्टी ने बीजेपी पर लगाया आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हमला होने के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के अधिकारी ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ‘बीजेपी ने कराया केजरीवाल जी के ऊपर हमला, पदयात्रा के दौरान BJP ने अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर हमला कराया है। ये भी लिखा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और केंद्र सरकार, गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। वहीं हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने भीड़ से बचाया और हिरासत में लिया है। जिसके बाद पुलिस की टीम उस शख्स को पुलिस स्टेशन लेकर गई है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम अशोक झा है, अशोक के हाथ में गिलास था उसको पिचका कर पानी फेंकने की कोशिश की थी।
35 दिन में तीसरा हमला
आम आदमी पार्टी ने बताया कि यह बीते 35 तीन में तीसरा हमला है। इससे पहले 25 अक्तूबर को विकासपुरी, 27 नवंबर को नांगलोई और आज 30 नवंबर को ग्रेटर कैलाश में हमला हुआ है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्या बीजेपी केजरीवाल को जान से मारना चाहती है? हमला करने वालों पर क्यों कोई कार्रवाई नहीं होती?