Arvind Kejriwal Live: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के लिए आज का दिन बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा था। फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। बता दें दिल्ली हाईकोर्ट में सीएम केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की। जिसको मंगलवार को कोर्ट ने खारिज कर दिया। बता दें जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा कि केजरीवाल की याचिका जमानत के लिए नहीं है, बल्कि उन्होंने इसमें ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती दी है।
कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका की खारिज:
इससे पहले 1 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत में पेश किया गया था। जहां से केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। शराब घोटाला मामेल में अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया जेल में हैं। ईडी की गिरफ्तार को चुनौती देने वाली सीएम केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार को फैसला आया है। जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने मंगलवार को इस याचिका पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को वैध बताया है और कहा कि ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ पर्याप्त सबूत रखे हैं।
अब केजरीवाल खटखटाएंगे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा:
दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को सीएम केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हुई। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया। दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले से सीएम केजरीवाल सहमत नहीं है। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी कल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकती है।
यह भी पढ़े: सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज देश-विदेश में सामूहिक उपवास