loader

केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, आतिशी ने पेश की सरकार बनाने की दावेदारी

Arvind Kejriwal resignation: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। केजरीवाल ने अपना इस्तीफा एलजी विनय सक्सेना को सौंप दिया। बता दें कि इस दौरान केजरीवाल के साथ आतिशी, गोपाल राय समेत अन्य कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। इस्तीफे के बाद गोपाल राय ने बताया कि आतिशी की तरफ से LG को सरकार बनाने की दावेदारी पेश की गई है। हमने LG से जल्द से जल्द शपथ ग्रहण करवाने का आग्रह किया है।

आतिशी ने पेश की सरकार बनाने की दावेदारी

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की जनता जब तक केजरीवाल को फिर से जितवाकर CM पद पर नहीं बैठाएगी, तब तक वह इस पद पर नहीं रहेंगे। यही कहकर उन्होंने पद छोड़ा है। साथ ही हमने LG को आप विधायक दल के प्रस्ताव से भी अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बतया कि आतिशी ने सरकार बनाने की दावेदारी पेश कर दी है।

आतिशी ने बीजेपी पर बोला हमला

विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद आतिशी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल में बंद रखा। यह सब दुर्भावना के तहत किया गया। इसी लिए सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देते हुए केंद्रीय एजेंसियों को फटकार लगाई है। केजरीवाल की प्रशंसा करते हुए आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने जो फैसला लिया है, वो ऐतिहासिक है।

आतिशी को सर्वसम्मति से चुना गया दिल्ली का सीएम

वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी ने विधायक दल की बैठक में आतिशी को अपना नेता चुनते हुए दिल्ली के नए सीएम के रूप में उनके नाम पर मुहर लगाई है। आप नेता गोपाल राय ने इसकी आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि सर्वसम्मति से ये प्रस्ताव पारित हुआ है कि आगमी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले तक आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री पद पर कार्यरत रहेंगी।

ये भी पढ़ेंः आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, चुना गया विधायक दल का नेता

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]