Arvind Kejriwal resignation: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। केजरीवाल ने अपना इस्तीफा एलजी विनय सक्सेना को सौंप दिया। बता दें कि इस दौरान केजरीवाल के साथ आतिशी, गोपाल राय समेत अन्य कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। इस्तीफे के बाद गोपाल राय ने बताया कि आतिशी की तरफ से LG को सरकार बनाने की दावेदारी पेश की गई है। हमने LG से जल्द से जल्द शपथ ग्रहण करवाने का आग्रह किया है।
Delhi | AAP National convenor Arvind Kejriwal resigns as the Chief Minister of Delhi; tenders his resignation to Delhi LG Vinai Kumar Saxena.
Source: LG Office pic.twitter.com/O6jqdVUmmh
— ANI (@ANI) September 17, 2024
आतिशी ने पेश की सरकार बनाने की दावेदारी
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की जनता जब तक केजरीवाल को फिर से जितवाकर CM पद पर नहीं बैठाएगी, तब तक वह इस पद पर नहीं रहेंगे। यही कहकर उन्होंने पद छोड़ा है। साथ ही हमने LG को आप विधायक दल के प्रस्ताव से भी अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बतया कि आतिशी ने सरकार बनाने की दावेदारी पेश कर दी है।
आतिशी ने बीजेपी पर बोला हमला
विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद आतिशी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल में बंद रखा। यह सब दुर्भावना के तहत किया गया। इसी लिए सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देते हुए केंद्रीय एजेंसियों को फटकार लगाई है। केजरीवाल की प्रशंसा करते हुए आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने जो फैसला लिया है, वो ऐतिहासिक है।
#WATCH | AAP leader and the proposed CM of Delhi Atishi says, "…Today Arvind Kejriwal has submitted his resignation. This is an emotional moment for the party and the people of Delhi…At the same time, the people of Delhi are resolving to make Arvind Kejriwal the chief… pic.twitter.com/2kWP6hHlU4
— ANI (@ANI) September 17, 2024
आतिशी को सर्वसम्मति से चुना गया दिल्ली का सीएम
वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी ने विधायक दल की बैठक में आतिशी को अपना नेता चुनते हुए दिल्ली के नए सीएम के रूप में उनके नाम पर मुहर लगाई है। आप नेता गोपाल राय ने इसकी आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि सर्वसम्मति से ये प्रस्ताव पारित हुआ है कि आगमी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले तक आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री पद पर कार्यरत रहेंगी।
ये भी पढ़ेंः आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, चुना गया विधायक दल का नेता