Arvind Kejriwal Tihar Jail: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली के सीएम को कुछ ही दिनों पहले शराब घोटाला मामले में ईडी ने हिरासत में लिया था। जिसके बाद कोर्ट ने ईडी को रिमांड की मंजूरी दी। दिल्ली के सीएम केजरीवाल करीब 9 दिन ईडी की रिमांड के बाद अब तिहाड़ जेल (Arvind Kejriwal Tihar Jail) पहुंचे। कोर्ट ने केजरीवाल को इस मामले में 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें यह पहला मौका नहीं है जब केजरीवाल तिहाड़ जेल पहुंचे है, इससे पहले भी वो दो बार यहां जा चुके है।
15 दिनों की न्यायिक हिरासत:
ईडी की रिमांड के बाद भी दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की कठिनाई कम होती दिखाई नहीं दे रही है। अब दिल्ली के सीएम को अगली सुनवाई तक 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में रहना पड़ेगा। बता दें सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस केस में अब आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नाम भी सुर्खियां बटोर रहे है। अब देखना होगा कि ईडी अब इस मामले में कौनसे-कौनसे बड़े नेताओं से पूछताछ करती है।
इससे पहले कितनी बार पहुंचे सलाखों के पीछे…?
बता दें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ के जेल नंबर 2 में रखा जाएगा। इससे पहले इस जेल में आप सांसद संजय सिंह को भी रखा गया था। लेकिन केजरीवाल को यहां लाने से पहले संजय सिंह को जेल नंबर 5 में शिफ्ट किया जाएगा। केजरीवाल को तीसरी बार तिहाड़ जाना पड़ा है। इससे पहले उनको अन्ना आंदोलन के दौरान उन्हें तिहाड़ भेजा गया था। उसके बाद एक अवमानना के मामले को लेकर तिहाड़ भेजा गया था। अब वो तीसरी बार तिहाड़ भेजे गए हैं।
3 किताबें रखने की मांगी अनुमति:
अरविन्द केजरीवाल को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है। अब उन्हें जब 15 दिनों के लिए तिहाड़ भेजा जा रहा है तो उन्होंने न्यायिक हिरासत में 3 किताबें रखने की कोर्ट से अनुमति भी मांगी। केजरीवाल ने अपने साथ भगवद गीता, रामायण और हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड बुक ले जाने की अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने केजरीवाल को जेल भेजने से पहले पत्नी सुनीता केजरीवाल, मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मिलने की इजाजत भी दी।
21 मार्च को केजरीवाल हुए गिरफ्तार:
बता दें दिल्ली शराब घोटाला कई आप नेताओं के लिए मुसीबत बन चुका है। हाल ही में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को भी ईडी ने कई समन भेजने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। ईडी की टीम ने 21 मार्च को शराब घोटाला मामले में 10वें समन के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट ने पहले उन्हें चार दिनों के लिए ईडी को रिमांड की मंजूरी दी। इसके बाद उनकी रिमांड 6 दिनों के लिए बढ़ा दी थी।