आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि साउथ दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में कुछ दिन पहले 64 साल के बुजुर्ग की चाकुओं से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर तीखा हमला कर रहे हैं।
दिल्ली नहीं सुरक्षित
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पंचशील पार्क में 64 साल के बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई है। उनके परिवार से मिलने जा रहा हूं, दिल्ली का कोई कोना सुरक्षित नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस किस्म के हालात पहले कभी नहीं थे। बता दें कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हाल ही के दिनों में घटी आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया था। जिसमें उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी नाम लिया था। इस दौरान भी उन्होंने अमित शाह पर कई सवाल उठाए थे।
दिल्ली में प्री-प्लान मर्डर
दिल्ली में हुए हत्या को लेकर पुलिस ने कहा कि उन्हें सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर जानकारी मिली थी। पुलिस ने बताया कि मृतक के कार क्लीनर ने जब गेट खटखटाया और जवाब नहीं मिलने पर जब बेटे ने गेट खोला तो पिता को खून से लथपथ देख रोने लगा था। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चाकू के कई निशान भी मिले हैं। हालांकि किसी भी चोरी या लूटपाट के कुछ भी संकेत नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया कि ये मर्डर एक प्री-प्लान मर्डर लग रहा है। इसके अलावा कमरे में सभी समान अपनी जगह है। वहीं कोई भी चीज अव्यवस्थित नहीं थी।
केजरीवाल ने परिजनों से की मुलाकात
बता दें कि पंचशील पार्क दिल्ली का सबसे पॉश इलाक़ा माना जाता है। वहां कुछ दिन पहले इस जगह पर एक 64 साल के बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई है। केजरीवाल ने कहा कि मैं उनके परिवार से मिलकर आया हूँ, हम उनके घर के पास खड़े हैं, उनका परिवार सदमे में हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सीनियर सिटीज़न भी अब सदमे में हैं। वहीं बिज़नेसमैन को फिरौती के लिए कॉल आ रही हैं, दिल्ली में महिलाएँ असुरक्षित हैं। दिल्ली में एक तरह से अफ़रातफ़री मची हुई है। वहीं चारों तरफ़ क्राइम ही क्राइम है। अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं अमित शाह से कहना चाहता हूँ कि आप इसके खिलाफ़ सख़्त एक्शन लें। अमित शाह जब से गृह मंत्री बने हैं, तब से स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि अब इनसे दिल्ली संभल नहीं रही है। दिल्ली का बहुत बड़े सदमे में है. मैं उम्मीद करता हूँ कि आने वाले दिनों में स्थिति में कुछ सुधार होगा।