Ashok Of Muzaffarpur

Ashok Of Muzaffarpur: पीएम मोदी को भगवान मानने वाले अशोक ने इस बार लिखवाया अबकी बार 400 पार…

Ashok Of Muzaffarpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा में रहने वाले अशोक सहनी प्रधानमंत्री मोदी की हर सभा में उनसे मिलने पहुंचते हैं। गौरतलब है कि, उन्हें कभी भी प्रधानमंत्री मोदी को चाय परोसते हुए देखा जा सकता है। वह अब प्रधानमंत्री मोदी की हर सभा में चाय लेकर जाते नजर आते हैं। पिछले कई वर्षों से उनका यह क्रम यथावत देखा जा रहा है।

मोदी की हर बैठक में मौजूद रहते हैं, आगे भी रहेंगे…

मालूम हो कि अशोक सहनी गुरुवार को जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भी नजर आये थे। जानकारी के मुताबिक भगवान मंटा साहनी का प्रधानमंत्री से कहना है कि वह पिछले सात साल से प्रधानमंत्री मोदी की सभाओं में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अब तक वह दिल्ली, अयोध्या, कानपुर समेत प्रधानमंत्री मोदी की कई सभाओं में पहुंच चुके हैं, झारखंड, मोतिहारी और बेतिया।

पूरी देह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें

आपको बता दें कि साहनी अपने पूरे शरीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाते हैं और उस पर ‘नमो नमो’ लिखते हैं। अशोक को जम्मू में प्रधानमंत्री की सभा में भी देखा गया था। इसके साथ ही इस बार उन्होंने अपने शरीर पर ‘अबकी बार, 400 पार’ का नारा भी लिखा है। साहनी हाथ में केतली और चाय बनाने का सामान लेकर लोगों को चाय परोसते हैं। उन्होंने अपने चाय बनाने वाले स्टोव पर वंदे मातरम और आत्मनिर्भर भारत जैसे नारे भी लिखे।

प्रधानमंत्री मेरे लिए भगवान हैं: अशोक सहनी

अशोक (Ashok) सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जैसा कोई नेता इस देश में नहीं देखा! सभी नेता अपने परिवार के बारे में ज्यादा सोचते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के लिए तो देश की जनता ही उनका परिवार है। उन्हें सबकी चिंता है। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में एनडीए 400 के पार जरूर जायेगी। सहनी को भरोसा है कि आज नहीं तो कल, उनके भगवान उनकी इच्छा जरूर पूरी करेंगे और वह उनकी बनाई चाय का प्याला जरूर पिएंगी।

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Hike: सोने और चांदी में भारी उछाल, निवेशक हुए मालामाल…