Asia Cup

Asia Cup: पाकिस्तान की इस जोड़ी से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान!, अफगानिस्तान के खिलाफ दिखाया दम

Asia Cup: क्रिकेट के मैदान पर अगले कुछ महीने काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। इस महीने की आखिरी तारीख से एशिया कप की शुरूआत होने जा रही हैं। इस एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान और भारत खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। टीम इंडिया की एशिया कप में पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। क्रिकेटप्रेमियों को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा। लेकिन टीम इंडिया के लिए एशिया कप में थोड़ा सावधान रहने की जरुरत होगी।

इस जोड़ी से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान!

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितम्बर को होने जा रही है। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों को पाकिस्तान की ओपनर जोड़ी से सावधान रहने की जरुरत है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान के बारे में। इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर अपनी लय पकड़ चुकी है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में इन दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया।

अफगानिस्तान के खिलाफ दिखाया दम:

बता दें अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान ने अपने पहले दो विकेट जल्दी गंवा दिए। लेकिन इसके बाद टीम के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतकीय पार्टनरशिप जमाई। अपनी इस पारी में बाबर आजम ने 86 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। जबकि रिजवान ने 79 गेंदों पर 67 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2023 : ये पांच खिलाड़ी भारत को बनाएंगे एशिया का चैंपियन, जानें किन खिलाड़ियों के कंधों पर होगा दारोमदार..

इस दिन होगा भारत-पाक मुकाबला:

बता दें एशिया कप का आयोजन इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका में हो रहा है। इसकी शुरुआत 31 अगस्त से होगी। जबकि दो दिन बाद यानी 2 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। एशिया कप 2023 से पहले एकबार फिर बाबर-रिजवान की जोड़ी लय में लौट चुकी है। इन दोनों का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए संकट बन सकता है।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।