loader

Asian Games: निशानेबाजी के बाद क्रिकेट में मिला भारत को दूसरा गोल्ड मेडल, जानिए एशियन गेम्स मेडल टैली…

Asian Games

Asian Games: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। हांगझोउ के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार यानी आज फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल (Asian Games) अपने नाम कर लिया। हांगझोउ में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 116 रन बनाये थे। श्रीलंका की टीम टारगेट का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी। इस प्रकार भारत ने 19 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया।

भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक दो स्वर्ण पदक जीते:

भारत ने हांगझोऊ 2023 में अब तक दो स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य समेत कुल ग्यारह पदक जीते हैं। बता दें भारत 655 एथलीटों के साथ एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रहें है। इसकी शुरुआत 23 सितंबर से हुई थी, जो 8 अक्टूबर तक चलेगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही थी, ऐसे में उसने पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड मेडल:

बता दें 19वें एशियाई खेलों में भारत का ये दूसरा गोल्ड मेडल रहा। इससे पहले निशानेबाजी की मेन्स 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम ने इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाये थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 97 रन ही बना पाई। भारत की ओर से टिटास साधू ने छह रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ को दो, जबकि दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट लिए।

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज की शानदार पारी:

टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी की बात करें तो ओपनर बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। दोनों ने मिलाकर दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी निभाई। स्मृति मंधाना ने इस मैच में सर्वाधिक 46 रन बनाए, जबकि जेमिमा ने 42 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें – ICC Ranking: क्रिकेट जगत में नया बादशाह बना भारत, टेस्ट और टी-20 के बाद वनडे में भी नंबर 1 हुई टीम इंडिया

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]