Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत ने अब तक एक दर्जन से अधिक मेडल अपने नाम कर लिए हैं। मंगलवार को भारत ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया। 41 साल बाद घुड़सवारी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इससे पहले भारत को क्रिकेट में भी गोल्ड मेडल मिला। भारत की नेहा ठाकुर ने सेलिंग तीसरे दिन का सिल्वर मेडल जीता।
घुड़सवारी में 41 साल बाद जीता स्वर्ण:
बता दें घुड़सवारी को 1900 में ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया था। घुड़सवारी को 1982 में एशियाई खेलों में शामिल किया गया था। उसी साल भारत ने इस खेल में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे। उसके बाद से आज तक भारत इस सूखे को खत्म नहीं कर पाया था। लेकिन अब करीब 41 साल के बाद एक बार फिर भारत ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने घुड़सवारी के टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम को बधाई दी है।
HISTORIC WIN FOR TEAM 🇮🇳 IN EQUESTRIAN🏇
Hats-off to the team: Anush Agarwalla (🐴 Etro), Hriday Vipul Chheda (🐴Chemxpro Emerald), Divyakriti Singh (🐴Adrenalin Firford), Sudipti Hajela (🐴Chinski) for winning 🇮🇳's FIRST-EVER GOLD 🥇 at #AsianGames in Dressage Team Event 🥳… pic.twitter.com/btf1kHurge
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 26, 2023
इन्होने दिलाया घुड़सवारी में गोल्ड:
बता दें भारत ने घुड़सवारी के ड्रेसेज टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। इस टीम में दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला शामिल थी। इन्होने कुल 209.205 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इस गोल्ड मेडल से पूरे देश में ख़ुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर लोग इस टीम को बधाई दे रहे हैं।
सेलिंग में सेलर नेहा ठाकुर ने जीता सिल्वर मेडल:
चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत को तीसरे दिन सेलर नेहा ठाकुर ने रजत पदक दिलाया। इसी के साथ भारत के खाते में कुल 13 पदक हो गए हैं, जिनमें 3 गोल्ड के अलावा 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।