Assembly Election Results 2023 Live: 5 राज्यों के चुनाव नतीजों में किसकी होगी सत्ता ? क्या कह रहे हैं आंकड़े ?
Assembly Election Results 2023 Live: लोकसभा (Lok Sabha 2024) के सेमीफाइनल के रूप में देखे जा रहे चार राज्यों के चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। वोटों की गिनती चार राज्यों राजस्थान (Rajasthan Election Result 2023), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Election Result 2023), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Election Result 2023) और तेलंगाना (Telangana Election Result 2023) में की जाएगी। इसलिए मिजोरम में वोटों की गिनती टाल दी गई है. तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच सीधा चुनाव है। ऐसे में बीजेपी इस राज्य में अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रही है. तो वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. इसलिए यह चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अहम माना जा रहा है.
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगा मतदाताओं का आशीर्वाद? (Madhya Pradesh Election Result 2023)
‘ऑपरेशन लोट्स’ के कारण 2018 में कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी। जिसके बाद कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए कमर कस रही है. तो वहीं बीजेपी ने भी सत्ता बरकरार रखने के लिए पुरजोर कोशिश की है.
मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा शुरू की गई ‘लाडली बहना’ योजना से फायदा मिलने की संभावना है। उधर, कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए इस योजना में कटौती करते हुए नारी सम्मान योजना देने का ऐलान किया है. वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने मध्य प्रदेश में चुनाव को केन्द्रित बनाया. कमलनाथ ने नरम हिंदुत्व का रुख अपनाया और शिवराज की नीतियों का विरोध किया. राहुल गांधी ने प्रचार में जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया और बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी. ऑपरेशन लोटस, आदिवासियों के अधिकार और शिवराज के खिलाफ नाराजगी के मुद्दों को प्रचार के केंद्र में लाकर कांग्रेस ने सत्ता के लिए बड़ा दावा किया.
मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल क्या कहते हैं? (Madhya Pradesh Election Exit Poll)
कांग्रेस- 125
बीजेपी- 100
बीएसपी – 02
कुल सीटें- 230
क्या छत्तीसगढ़ में ‘मामा’ बरकरार रखेंगे सत्ता? (Chhattisgarh Assembly Election Result 2023)
छत्तीसगढ़ में सबकी नजर इस बात पर है कि क्या कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल सत्ता बरकरार रखेंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाकर कांग्रेस सत्ता में आई थी और पांच साल तक सफलतापूर्वक सरकार चलाई थी. उम्मीद है कि काम के बल पर कांग्रेस को मतदाताओं की सहमति मिलेगी. ऐसे में बीजेपी को भरोसा है कि मतदाता उसके पक्ष में आएंगे. एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर होने का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल एबीपी सी वोटर (Chhattisgarh exit poll ABP C Voter 2023)
कांग्रेस- 41 से 53
बीजेपी- 36 से 48
अन्य – 1 से 4
कुल – 90
तेलंगाना में बदलाव की लहर? (Telangana Assembly Election Result 2023)
तेलंगाना में कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा कि मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में भारत राष्ट्र समिति तेलंगाना सरकार सत्ता बरकरार रखेगी या कांग्रेस जीतेगी। मौजूदा मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस ने 2018 में सबसे अधिक 88 सीटें जीतीं (2022 में पार्टी का नाम बदलकर तेलंगाना राष्ट्र समिति से भारत राष्ट्र समिति कर दिया गया)। जबकि कांग्रेस को 19 सीटें मिलीं. कांग्रेस को उम्मीद है कि सरकार के खिलाफ गुस्से का उसे फायदा मिलेगा और पार्टी ने चुनाव प्रचार में काफी ताकत लगा दी है. तो वहीं राज्य में तीन सांसदों वाली बीजेपी ने भी जोर लगा दिया है. भारत राष्ट्र समिति ने सत्ता बरकरार रखने का प्रयास किया।
तेलंगाना एग्जिट पोल (Telangana Exit Poll 2023)
एबीपी सी वोटर की भविष्यवाणी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के लिए तेलंगाना में सत्ता बरकरार रखना चुनौतीपूर्ण होगा। कांग्रेस सत्ता की ओर बढ़ रही है.
बीआरएस – 46
कांग्रेस- 57
बीजेपी – 09
अन्य -07
कुल = 119
क्या राजस्थान में चलेगा गहलोत का जादू? (Rajasthan Assembly Election Result 2023)
राजस्थान में हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन होता है. इस बार के विधानसभा चुनाव में सबकी नजर इस बात पर है कि क्या जादूगर कहे जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जादू दिखाएंगे या फिर कुछ हद तक अव्यवस्थित बीजेपी बाजी मारेगी. इस राज्य में 25 लोकसभा सीटें हैं. उस संबंध में राजस्थान की राय अहम होगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, बीजेपी की वसुंधरा राजे सिंधिया, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गोविंद सिंह डोटसरा की प्रतिष्ठा दांव पर है. राजस्थान में सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री तक कई नेताओं ने उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया.
एग्जिट पोल से कांग्रेस का डर बढ़ गया है. एग्जिट पोल अनुमान लगा रहे हैं कि बीजेपी सत्ता हासिल करेगी.
राजस्थान एग्जिट पोल (Rajasthan Exit Poll ABP C Voter)
बीजेपी- 108
कांग्रेस- 81
अन्य – 14
यह भी पढ़ें – Exit Poll Results 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे तो मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांटे की टक्कर
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।