loader

आतिशी 15 अगस्त को नहीं फहरा पाएंगी तिरंगा, खारिज हुआ केजरीवाल का प्रस्ताव

Atishi national flag hoisting: जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 अगस्त को अपनी जगह आतिशी से तिंरगा फहराने की इच्छा जताई थी। लेकिन अब केजरीवाल की यह इच्छा पूरी होती नहीं दिख रही है। दिल्ली सरकार के जनरल एजमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने केजरीवाल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि आतिशी 15 अगस्त को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में ध्वजारोहण नहीं कर पाएंगी।

क्यों खारिज हुआ केजरीवाल का प्रस्ताव

दिल्ली सरकार के जनरल एजमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को यह कहते हुए खारीज कर दिया की यह नियमों को खिलाफ है। जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तिरंगा फहराने को लेकर जो निर्देश दिए हैं वह कानूनी रूप से अवैध हैं। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जब इस बारें दिल्ली के उपराज्यपाल से सवाल पूछा गया तो वह चूप्पी साध गए ।

केजरीवाल ने जताई थी ये इच्छा

शराब घोटाला केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 अगस्त को अपनी जगह आतिशी के झंड़ा फहराने के संबंध में उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने अपनी जगह मंत्री आतिशी को 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने के लिए अधिकृत किया था।

बता दें हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार की तरफ से छत्रसाल स्टेडिम में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री ध्वजारहोण करते हैं। लेकिन इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद है।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]