loader

AUS vs NZ T20: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बदला अपना कप्तान, इस ऑलराउंडर को मिला कप्तानी का जिम्मा

AUS vs NZ T20

AUS vs NZ T20: इस साल जून में एक बार फिर टी-20 क्रिकेट का महासंग्राम देखने को मिलेगा। इसके लिए अभी से सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वेस्टइंडीज और यूएसए होने वाले टी-20 विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। हाल ही में वनडे क्रिकेट की चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया (AUS vs NZ T20) की टीम का अब अगला मिशन टी-20 विश्वकप का खिताब जीतना रहेगा। इसको लेकर टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। टीम की कप्तानी का जिम्मा पैट कमिंग्स की जगह पर मिचेल मार्श को सौंपा गया है।

AUS vs NZ T20

मार्श होंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान..?

बता दें मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 विश्वकप से पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली आखिरी सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान किया। इसमें कमिंग्स की जगह मार्श को कप्तानी का जिम्मा दिया गया है। पिछले विश्वकप कप में पैट कमिंग्स ने ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी। लेकिन अब विश्वकप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में यह बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मिचेल मार्श के पास काफी अनुभव है। वो बीपीएल में टीम की कमान संभाल चुके है।

AUS vs NZ T20

सीनियर खिलाड़ियों को मिला मौका:

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिला है। इसमें डेविड वार्नर, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल जैसे नाम शामिल है। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया लगभग इसी टीम के साथ टी-20 विश्वकप में खेलती दिखाई दे सकती है। ऐसे में कप्तानी के रूप में मिचेल मार्श के सामने अपनी टीम को चैंपियन बनाने कि बड़ी चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में सीनियर खिलाड़ियों के अलावा कई युवा खिलाड़ी भी मौजूद है। ऐसे में इस बार कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भी खिताबी दावेदार रहेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम:

मिशेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मैट शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

यह भी पढ़े: IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया की दमदार वापसी, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से हराया

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]