AUS vs PAK 1st T20: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच गुरूवार यानी आज से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने वाले था। लेकिन पहले ही मुकाबले (AUS vs PAK 1st T20) में बारिश की दखल देखने को मिली। इसके चलते मैच शुरू होने के समय से लेकर खबर लिखे जाने तक टॉस भी नहीं हो पाया। बता दें 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाना है। लेकिन यहां बुधवार से हो रही बारिश के चलते मैच रद्द होने के कगार पर पहुंच गया है।
बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो पाया:
बता दें भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होने वाला था। लेकिन मैच के समय मैदान के चारों और काले घने बादल छाए हुए थे। हालांकि बाद में तेज़ बारिश के चलते मैच में टॉस भी होना संभव नहीं हुआ। गाबे में यह मुकाबला अब तक शुरू नहीं हो पाया है। 5 ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे है।
तेज़ बिजली चमकने के चलते मैच में हुई देरी:
बता दें मौसम विभाग ने इस मैच को लेकर पहले ही तेज़ बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई थी। गुरूवार सुबह से ही ब्रिस्बेन में बादल छाए हुए हैं। पिछले 1 घंटे से बारिश नहीं हो रही है, लेकिन जोरदार बिजली चमक रही है। ऐसे में अगर बिजली चमकती हैं तो भी मैच को रोकने का नियम बना हुआ हैं। ऐसे में सुबह से ही पिच को कवर किया गया हैं।
टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:
ऑस्ट्रेलिया: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिश (कप्तान), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।
पाकिस्तान: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट