Pat Cummins

पैट कमिंस की किताब में विश्वकप फाइनल को लेकर बड़ा खुलासा, ट्रेविस हेड नहीं थे पूरी तरह फिट

Pat Cummins: वनडे विश्वकप का खिताब टीम इंडिया जीतने में कामयाब नहीं हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में हराकर रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप के खिताब को जीता था। ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान पैट कमिंस के पास थी। उन्होंने इस फाइनल (Pat Cummins) मैच के साथ विश्वकप को लेकर अपनी किताब में कई बड़े खुलासे किए हैं। इसमें उन्होंने ट्रेविस हेड को लेकर भी बड़ी बात कहीं…

पैट कमिंस की किताब बड़ा खुलासा

वनडे विश्वकप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में जीता था। इस जीत के बाद पैट कमिंस ने वनडे विश्वकप को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए लोगों को हैरान कर दिया। पैट कमिंस ने अपनी किताब “Tested” में इसको लेकर लिखा है कि ”हम विश्वकप को जीतना चाहते थे, इसलिए हमने उस जोखिम को उठाने का फैसला किया। फाइनल मैच के हीरो ट्रेविस हेड विश्वकप में पूरी तरह फिट नहीं थे और ऑस्ट्रेलिया वापस जाने वाले थे। लेकिन हमने खिताब जीतने के लिए बड़ा दांव खेला और ट्रेविस हेड को लगातार टीम में शामिल करते रहे। भारत के मुकाबले हमारी टीम इस विश्वकप में जीतने के काबिल नहीं थी।

टूट गया था करोड़ों फैंस का दिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को फाइनल मैच में 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया था। भारतीय टीम को पूरे विश्वकप के दौरान पहली हार झेलनी पड़ी थी वो भी ऑस्ट्रेलिया के सामने फाइनल मैच में ही मिली।

ट्रेविस हेड ने छिना था भारत से ख़िताब

बता दें टीम इंडिया के लिए वनडे विश्वकप का ये फाइनल मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा होगा। भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के सामने खिताबी जीत सिर्फ एक कदम दूर थी। लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को हारने पर मजबूर किया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर खिताब अपने नाम किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने करिश्माई बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा था।

ये भी पढ़ें :