Australia New Captain: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच फिलहाल वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का आयोजन होगा। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। पाकिस्तान के खिलाफ इस टी-20 सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी (Australia New Captain) की जिम्मेदारी जॉश इंग्लिस को सौंपी है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये खिलाड़ी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में खेलता है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम का एलान:
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा की। इसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चलते आराम दिया गया है। ऐसे में पैट कमिंग्स की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान के रूप में जॉश इंग्लिस को चुना गया है। बता दें नए कप्तान जॉश इंग्लिस के लिए कप्तानी के करियर की चुनौतीपूर्ण शुरुआत होगी। उनको अब ऑस्ट्रेलिया का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है।
तीसरे वनडे में भी संभालेंगे कमान:
बता दें जोश इंग्लिस को दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पाकिस्तान के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में जुट जाएंगे। ऐसे में वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंग्स सहित मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे। पैट कमिंग्स की जगह पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में जोश इंग्लिस कपतानी का जिम्मा संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले वनडे में 2 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम:
जोश इंगलिस (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन और एडम जंपा।
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन से जुड़ी सभी जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर….